अब घर बैठे लोगों को मिलेगी चिकित्सीय सुविधा

दरभंगा । कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:41 PM (IST)
अब घर बैठे लोगों को मिलेगी चिकित्सीय सुविधा
अब घर बैठे लोगों को मिलेगी चिकित्सीय सुविधा

दरभंगा । कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की सरकारी कवायद तेज हो गई है। इस कड़ी में अब जिले के लोगों को टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ शीघ्र मिलने लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल भवन में तत्काल इस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। इसी के साथ लोगों में उम्मीद जगी है कि अब स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से घर बैठे मिल सकेंगी। मौसमी बीमारी के लिए अब मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या डीएमसीएच का चक्कर नहीं लगाना होगा। इसके लिए टेलीमीडिया मेडिसिन हंटिग लाइन और टोल फ्री की सेवा मुफ्त शुरू कर दी गई है। लोग इसका लाभ सीधे ले सकेंगे। इससे जहां लोगों को भाग-दौड़ से मुक्ति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से भी लोगों का बचाव संभव हो सकेगा।

लोगों के लिए दस बेसलाइन नंबर

हंटिग लाइन के लिए 10 बेसलाइन नंबर दिए गए हैं । इनमें से किसी भी नंबर पर जिले के लोग टेलीफोन पर ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं । इनमें 0 6272 25 40 10, 0 6272 25 40 11, 0 6272 25 40 12, 0 6272 25 40 13, 0 6272 25 40 14, 06272 25 40 16, 0 6272 25 40 17, 0 6272 25 40 18, 0 6272 25 40 19, 0 6272 25 40 22 टेलीफोन नंबर शामिल हैं। ज्यादा नंबर इस कारण से दिए गए हैं। ताकि मरीजों को लाइन इंगेज रहने के झंझट से मुक्ति रहे।

टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकेगी शिकायत

लोगों को सरकार की ओर से दी गई इस नई सुविधा का कितना लाभ मिल रहा है। लाभ यदि नहीं मिल रहा और सेवा में त्रुटि है तो इसकी भी मॉनीटरिग की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर (18003456610) जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर पर मरीज स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी