छात्र संघ चुनाव को ले पुलिस छावनी बना जेएन कॉलेज

दरभंगा। छात्र संघ चुनाव को लेकर जयानंद महाविद्यालय नेहरा में चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 16 छात्र-छात्राओं के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:10 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव को ले पुलिस छावनी बना जेएन कॉलेज
छात्र संघ चुनाव को ले पुलिस छावनी बना जेएन कॉलेज

दरभंगा। छात्र संघ चुनाव को लेकर जयानंद महाविद्यालय नेहरा में चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 16 छात्र-छात्राओं के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी सह प्रधानाचार्य डॉ. चौधरी अभयनाथ राय के अनुसार अध्यक्ष के एक पद के लिए अजीत कुमार साहु व अबु मोहम्मद ने, उपाध्यक्ष के एक पद के लिए चंदन कुमार व मो. कुर्बान आलम ने, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए मनीष कुमार ठाकुर व विकास पासवान ने, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए नीरज कुमार व सुनील कुमार यादव ने, कोषाध्यक्ष पद के लिए उदय कुमार सहनी व मो. मोजम्मील आलम ने नामांकन किया है। वहीं, काउंसिल मेंबर के तीन पदों के लिए अजीत कुमार यादव, अमन कुमार ठाकुर, विकास कुमार राय एवं मो. नौशाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 24 नवंबर को, नाम वापसी 25 नवंबर तक, मतदान एक दिसम्बर को एवं मतगणना दो दिसम्बर को होगी। पिछले वर्ष की घटना से सबक लेते हुए इस बार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है। नेहरा ओपी, बाजितपुर ओपी, मनीगाछी थाना पुलिस के अलावा दंगा निरोधक दस्ता भी तैनात है। बता दें कि इस चुनाव में स्नातक तीनों खंडों के कुल दो हजार 842 मतदाता शामिल हो रहे हैं। जिसमें एक हजार 37 छात्रा एवं एक हजार 805 छात्र मतदाता शामिल हैं। मौके पर चुनाव संयोजक डॉ. संगीत रंजन नटवर, प्रो. श्यामानंद शांडिल्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी