दरभंगा एयरपोर्ट का गेट नंबर दो बनेगा नो हॉर्न जोन

दरभंगा । दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जल्द ही मूलभूत सुविधाएं बहाल होंगी। साथ ही एयर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 11:48 PM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट का गेट नंबर दो बनेगा नो हॉर्न जोन
दरभंगा एयरपोर्ट का गेट नंबर दो बनेगा नो हॉर्न जोन

दरभंगा । दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जल्द ही मूलभूत सुविधाएं बहाल होंगी। साथ ही एयरपोर्ट के गेट नंबर दो के निकट जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इन सभी समस्याओं को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विप्लव कुमार मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने एयरपोर्ट आने-जाने सहित मूलभूत सुविधाओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। कहा है कि एयरपोर्ट के गेट नंबर दो से यात्रियों का आगमन और प्रस्थान होता है। लिहाजा, गेट नंबर दो के पास जाम की समस्या होती है। दिल्ली मोड़ से मधुबनी जिला को जोड़ने वाली एसएच किनारे अवस्थित दरभंगा एयरपोर्ट के गेट नंबर दो के पास सड़क चौड़ीकरण करने का भी अनुरोध किया गया है।

ताकि, जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके। वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्री अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर देते है। इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सड़क चौड़ीकरण के बाद जाम की समस्या का निदान हो जाएगा। वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यात्री शेड का निर्माण कराने का आग्रह किया गया है। ताकि, यात्रियों को लेने आने वाले परिजन यहां उनका इंतजार कर सके। इतना ही नहीं, दरभंगा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार गेट नंबर दो के सामने नो हॉर्न जोन बनाने की बात कही गई है। इससे यहां आने वाली यात्रियों को गाड़ियों की कर्कश हार्न से निजात मिलेगा। विमान को उड़ाने में एकाग्रता भंग नहीं होगी। साथ ही गेट नंबर दो के पास पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर परिजनों को छोड़ने और उन्हें रिसीव करने वाले लोगों को बाहर खड़े रहकर इंजतार करना पड़ता है। उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसलिए बाहर सड़क पर गाड़ियों के साथ-साथ लोगों भी खड़े रहते है। इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

chat bot
आपका साथी