निवेदिता बनी डीएमसी की गोल्डेन गर्ल, बेस्ट ऑल राउंडर का अवार्ड ऋतु प्रिया को

दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) के स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन शुक्रवार को पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ. अमर कांत झा अमर के नेतृत्व में पीजी और एमबीबीएस के 27 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:37 AM (IST)
निवेदिता बनी डीएमसी की गोल्डेन गर्ल, बेस्ट ऑल राउंडर  का अवार्ड ऋतु प्रिया को
निवेदिता बनी डीएमसी की गोल्डेन गर्ल, बेस्ट ऑल राउंडर का अवार्ड ऋतु प्रिया को

दरभंगा । दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) के स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन शुक्रवार को पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ. अमर कांत झा अमर के नेतृत्व में पीजी और एमबीबीएस के 27 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। इसमें पीजी के 11 और 16 एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। अन्य सालों की तरह इस वर्ष भी छात्रों से अधिक छात्राओं ने बाजी मारी है। इसमें 21 छात्राएं और छह छात्र शामिल हैं। पुरस्कृत होने वालों में एमबीबीएस के एक मात्र छात्र है । यह अवार्ड विभिन्न विषयों में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक साल दिया जाता है। गोल्डेन गर्ल के लिए नंदनी वर्मा अवार्ड निवेदिता झा को और बेस्ट आल राउंडर गर्ल के लिए तेजस्वनी अवार्ड डॉ. सरोज वर्मा की ओर से ऋतु प्रिया को पुरस्कृत किया गया है। इधर, चार विषयों में रचना कुमारी को भी गोल्ड मेडल दिया गया। अनामिका पांडेय और शिखा को दो-दो विषयों के लिए अवार्ड से नवाजा गया है। एमबीबीएस के बायोकेमेस्ट्री में डॉ. केपी सिन्हा अवार्ड कौशिकी को, एनाटॉमी में डॉ. केएनपी सिन्हा अवार्ड मधु मिश्रा को, फिजियोलॉजी में डॉ. शीला कुमारी अवार्ड शिफाली आनंद को, पैथोलॉजी में डॉ. आरएनपी सिन्हा अवार्ड श्रृष्टि को, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. जगदेव शर्मा अवार्ड जहीन फातिमा को, फार्माकोलॉजी में डॉ. राज रंजन प्रसाद अवार्ड कविता सिजवाली, एफएमटी में डीएमसी मेडल आकांक्षा को, नेत्र रोग में डॉ. आरके झा अवार्ड प्रिया कुमारी को, मेडिसीन में बालेश्वर प्रसाद सिन्हा अवार्ड अंकिता केशरी को, शिशु रोग में डॉ. बीएन दास गुप्ता अवार्ड कीर्ति कोमल को और सुशांत संगम को, ईएनटी और पीएसएम में डॉ. राघव शरण और डॉ. एसडी ¨सह अवार्ड अनामिका पांडेय को, एमबीबीएस, मेडिसीन, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग के फाइनल में डॉ. अमर कुमार झा अमर और डॉ. गुलाब झा अवार्ड कुमारी रचना को, डॉ. बीएन दास गुप्ता और डॉ. बालेश्वर प्रसाद सिन्हा अवार्ड कुमारी रचना को और सर्जरी में डॉ. यूपी ¨सह अवार्ड शिखा झा को दिया गया है।

इसके अलावा पीजी के मेडिसीन में डॉ. एनपी मिश्रा अवार्ड डॉ. प्रवीण कुमार को, मेडिसीन सेकेंड टॉपर में डॉ. बीएन सिन्हा अवार्ड डॉ. यादव अखिलेश जवाहरलाल को, ईएनटी में डॉ. राघव शरण अवार्ड डॉ. यूसूरा लताफत को, स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉ. गौरी रानी सिन्हा अवार्ड डॉ. समांता ¨सह को, सर्जरी में डॉ. नवीन प्रसाद ¨सह अवार्ड डॉ. कुमारी पल्लवी को, रेडियोलॉजी में डब्ल्यूसी रोंटजेन अवार्ड डॉ. हित नारायण प्रसाद को, हड्डी रोग में डॉ. सुनील कुमार मल्लिक अवार्ड डॉ. यासिर अहमद नेयाज को, नेत्र रोग में डॉ. ¨चतामणी झा अवार्ड डॉ. मिथुन दास को, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. वाईके ¨सह अवार्ड डॉ. स्मृति कुमारी को, पीएसएम में डॉ. चित्तरंजन राय अवार्ड डॉ. डी विनोद राठौर को और शिशु रोग में डॉ. रिजवान हैदर अवार्ड डॉ. योगालक्ष्मी एस को मिला।

-------------------

chat bot
आपका साथी