दरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट : गोपालजी

दरभंगा । स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि ग्रामीण विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:09 AM (IST)
दरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट : गोपालजी
दरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट : गोपालजी

दरभंगा । स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि ग्रामीण विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी में कोविड मरीजों के लिए 20 बेड और पीएचसी सदर में 10 बेड उपलब्ध है। डीएमसीएच और अनुमंडलीय अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटीलेटर और बाई पाइप को शीघ्र प्रारंभ किए जाने हेतु प्रयासरत हैं। डीएमसीएच में आइसीयू की संख्या भी बढ़ाई गई है। दरभंगा के डीएमसीएच में पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्थापित किया जाएगा। वो शनिवार को जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में आयोजित दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यकर्ताओं से कहा कि विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत अबतक 17.50 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ता कार्य करें। बैठक में पूर्व विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों को फैलने से रोके और सही जानकारी से आम लोगों को अवगत कराए। आमलोगों को बताएं कि सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता है। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता विवेकानंद पासवान, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, ज्योतिकृष्ण झा लवली, मंडल अध्यक्ष रजनीश झा, ब्रह्मानन्द यादव, अजय राम, संजीव साह, माधव चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीणा प्रसाद, रवि भास्कर, प्रकाश मिश्रा, ब्रजेश सिंह राठौर, अशोक नायक, चंदन ठाकुर, सोसल मीडिया सेल के सह-संयोजक प्रेम शंकर झा राहुल, चुनाव आयोग सेल के संयोजक मनीष झा सहित दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी