दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को नया प्रस्ताव, बजट बढ़कर हो सकता 360 करोड़

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चिन्हित भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 12:19 AM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को नया प्रस्ताव, बजट बढ़कर हो सकता 360 करोड़
दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को नया प्रस्ताव, बजट बढ़कर हो सकता 360 करोड़

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चिन्हित भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से नई चिन्हित भूमि के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल इनक्लेव के लिए 54 व रनवे के विस्तारीकरण के लिए 24 एकड़ यानि कुल 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इस पर करीब 360 करोड़ का खर्च आएगा। पूर्व में प्रस्तावित भूखंड के लिए 121 करोड़ का था आवंटन :

बता दें कि इससे पूर्व एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित 31 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार ने 121 करोड़ की राशि विमुक्त की थी। चिन्हित भूमि को एयरफोर्स को ट्रांसफर किया जाना था। इसके बाद एयरफोर्स इसे एएआई को हस्तांतरित करती। लेकिन, बाद में यह तय हुआ कि जिला प्रशासन एयरफोर्स की बजाय एएआई को भूमि उपलब्ध कराएगी। इसके बाद एएआई की टीम ने जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित भूमि का मुआयना किया था। लेकिन, टीम चिन्हित भूमि से संतुष्ट नजर नहीं आई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने प्रस्ताव में अंकित वैकल्पिक भूमि का मुआयना किया। तय हुआ कि इसमें 54 एकड़ भूमि सिविल इनक्लेव के निर्माण के लिए अनुकूल है। वहीं, अलग से 24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण रनवे के विस्तारीकरण के लिए उपयुक्त पाया गया। इस प्रस्ताव को एएआई को भेज दिया गया। इस प्रस्ताव को एएआई की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार के मुख्य सचिव को भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी