कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सचेत व सतर्क रहने की जरूरत

दरभंगा। कोरोना महामारी से निजात पाने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। उपरोक्त बातें मुख्यम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:21 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सचेत व सतर्क रहने की जरूरत
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सचेत व सतर्क रहने की जरूरत

दरभंगा। कोरोना महामारी से निजात पाने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। वे सोमवार को वर्चुअल माध्यम से पहली जुलाई से 31 दिसंबर तक बिहार के 6 करोड़ वयस्कों को टीकाकरण करने के अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। कहा- जनसंख्या के हिसाब से बिहार भारत में तीसरे स्थान पर है। लेकिन, कोरोना के पहले और दूसरे लहर में सबों ने मिलकर जिस तरह से कार्य किया, जिस प्रकार टीकाकरण अभियान चलाया गया, बीमारी पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में राज्य सरकार, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करती रही। राज्य सरकार द्वारा सबों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री द्वारा सबों को मुफ्त में टीका देने का निर्णय लिया गया है। यह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिग की गई, ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि तीसरे दौर की महामारी आने की चर्चा हो रही है। इसलिए सभी लोगों को सचेत एवं सर्तक रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग एवं बार-बार हाथ की सफाई अनिवार्य है। सीएम ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी नही होने दी जाएगी। ब्लैक फंग्स का दर भी घट रहा है। इन सभी पर काम हो रहा है। कोरोना प्रभावित मृतक के परिजनों को अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। सीएम ने इस अभियान की तैयारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी तथा अब तक बड़े पैमाने पर किये गए टीकाकरण, कोरोना जांच एवं इलाज की व्यवस्था की प्रशंसा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अभियान की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण अभियान की तैयारी के संबंध में जानकारी दी और संबंधित विभागों, जिनसे सहयोग लिया जा रहा है, उनकी चर्चा की। मौके पर दरभंगा से जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डा. संजीव कुमार सिन्हा आदि ऑनलाइन जुड़े थे।

chat bot
आपका साथी