एनसीसी अंडर आफिसर अंबिका रश्मि को मिला डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान

दरभंगा। सीएम कालेज के एनसीसी अंडर आफिसर अंबिका रश्मि को पटना एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर में डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:42 PM (IST)
एनसीसी अंडर आफिसर अंबिका रश्मि को मिला डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान
एनसीसी अंडर आफिसर अंबिका रश्मि को मिला डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान

दरभंगा। सीएम कालेज के एनसीसी अंडर आफिसर अंबिका रश्मि को पटना एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर में डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान से सम्मानित किया गया। एनसीसी डीजी लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर बाल सिंह ने अंबिका को मेडेलियंस सम्मान प्रदान किया। एक वर्ष में विभिन्न कैडेट्स द्वारा किए गए कोविड-19 सहित पर्यावरण जागरुकता, स्वास्थसेवा, स्वच्छता व समाजसेवा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन कर यह सम्मान प्रदान किया गया है। बता दें कि अंबिका की मां डा. रश्मि शिखा केएस कालेज में भूगोल की प्राध्यापिका तथा नागेंद्र झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय की पूर्व एनसीसी पदाधिकारी रही हैं। पिता अभिनव कुमार वर्मा व्यवसायी हैं।

सीएम कालेज के प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि कालेज के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। अंबिका ने न केवल अपने परिवार, बल्कि सीएम कालेज के साथ ही मिथिला का नाम रौशन किया है। अंबिका रश्मि का अभिनंदन एवं सम्मान करते हुए कहा कि इस श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि तथा एनसीसी पदाधिकारी डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव को अगले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सीएम कालेज के एनसीसी पदाधिकारी डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान एनसीसी 8 बिहार बटालियन तथा सीएम कालेज के लिए गौरव की बात है। वरीय एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि ने वाद-विवाद सहित अनेक शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया। बधाई देने वालों में प्रो. इंदिरा झा, प्रो. गिरीश कुमार, प्रो. डीपी गुप्ता, डा. आरएन चौरसिया, डा. जिया हैदर, डा. अब्दुल हई, डा. शशांक शुक्ला, डा. अनुपम कुमार सिंह, प्रो. मंजू राय, डा प्रीति कनोडिया, डा. तनीमा कुमारी, डा. मनोज कुमार सिंह, प्रो. दिवाकर सिंह, प्रो रागिनी रंजन, डा. नीरज कुमार, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह तथा राजाराम पासवान आदि शामिल हैं।

-

chat bot
आपका साथी