आज शान से लहराएगा तिरंगा, तैयारी पूरी

लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में शनिवार को 74वें स्वतंत्रता का दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन होगा। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बरे सुबह के 905 बजे झंडोत्तोलन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:01 AM (IST)
आज शान से लहराएगा तिरंगा, तैयारी पूरी
आज शान से लहराएगा तिरंगा, तैयारी पूरी

दरभंगा । लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में शनिवार को 74वें स्वतंत्रता का दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन होगा। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बरे सुबह के 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इस दौरान बीएमपी, डीएपी, दंगा प्रशिक्षित बल, जिला साधारण बल, गृह रक्षा वाहिनी व फायर ब्रिगेड का सामूहिक परेड होगा। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर सरकार के विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार पटना के पत्रांक 376 की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इस वर्ष परेड में एनसीसी व स्काउट को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों व दंडाधिकारियों के लिए बनाए जाने वाले दीर्घा भी नहीं रहेगी। आम जनता, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं, महिलाओं व आगंतुकों को आमंत्रित नहीं किया गया है। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गान होगा और परेड किया जाएगा। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त का संबोधन होगा।

--------------

विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय : आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमंडल : 9:45 बजे

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय : 10:00 बजे

समाहरणालय : 10:15 बजे

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:25 बजे

उप विकास आयुक्त कार्यालय : 10:35 बजे

सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय : 10:45 बजे

जिला परिषद : 11:15 बजे

पुलिस लाइन : 11:20 बजे

--------------

chat bot
आपका साथी