अब दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष गश्त की व्यवस्था, प्रशिक्षित बीएमपी जवानों की तैनाती

दरभंगा। पूर्व से अति सुरक्षा घेरे में संचालित दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष गश्त की व्यवस्था की गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 12:16 AM (IST)
अब दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष गश्त की व्यवस्था, प्रशिक्षित बीएमपी जवानों की तैनाती
अब दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष गश्त की व्यवस्था, प्रशिक्षित बीएमपी जवानों की तैनाती

दरभंगा। पूर्व से अति सुरक्षा घेरे में संचालित दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है। यहां तैनात बिहार सैन्य पुलिस की कंपनी के जवान व अधिकारियों को सिविल एविएशन की ट्रेनिग प्राप्त है। एयरपोर्ट के खुले इलाकों में सुरक्षा के चलंत और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस सिलसिले में बिहार सैन्य पुलिस, उत्तरी क्षेत्र के डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने विशेष इंतजाम कराया है। यहां तैनात बीएमपी के जवानों को एयरपोर्ट की सामान्य व रूटीन सुरक्षा इंतजाम से इतर विमान की लैंडिग और उड़ान भरने के वक्त ठोस सुरक्षा घेरा तैयार करने को कहा है। इसके तहत वैसे इलाके जहां से एयरपोर्ट खुला है। जिधर चहारदीवारी नहीं है उस इलाके को विमान की लैंडिग और टेकऑफ के समय बीएमपी के जवान लगातार गश्त लगाएंगे। यह प्रक्रिया सतत चलेगी। इस बारे में जिला पुलिस से भी संवाद किया गया है। इस विशेष गश्त को लेकर डीआइजी ने जिला पुलिस के अधिकारियों को भी विशेष गश्त में शामिल करने को कहा है। फ्लाइट की संख्या बढ़ने के साथ अतिरिक्त जवानों की तैनाती फ्लाइट की संख्या में वृद्धि व यात्री संख्या को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा एक और कंपनी शीघ्र तैनाती की जा सकती है। इस विषय पर बिहार सैन्य पुलिस उत्तरी के डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने यहां बीएमपी की एक और कंपनी तैनात करने की योजना पर काम आरंभ किया है। बताया गया है कि वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक लोड को देखते हुए नाकाफी है। ऐसे में यहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती जरूरी है। इस स्थिति में डीआइजी ने विभागीय स्तर पर कवायद की है। समझा जा रहा है कि शीघ्र ही यहां जवानों की तैनाती की जाएगी।

-

chat bot
आपका साथी