नहीं रहे मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दयानंद पासवान

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक एवं सीनेट और सिडिकेट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:02 AM (IST)
नहीं रहे मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दयानंद पासवान
नहीं रहे मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दयानंद पासवान

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक एवं सीनेट और सिडिकेट सदस्य डॉ. दयानंद पासवान का असमायिक निधन हो गया। उनके निधन से मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्रों में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना रविवार को शिक्षक संघ के सचिव प्रो. नारायण झा ने दी। कहा कि विवि के शिक्षक परिवार वाट्सएप ग्रुप पर निधन की सूचना देते ही विवि के सभी शिक्षकों में शोक की लहर दौर गई। सभी ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत शिक्षक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में बेनीपुर विधायक सह शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार चौधरी, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. चन्द्रभानू प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. बीबीएल दास,कोषाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार चौधरी,पूर्व विधान परिषद सदस्य सह सिडिकेट सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र साह,प्रो. विजय प्रसाद, डॉ. एपी गुप्ता, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार यादव, पूर्व रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. केके झा,गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एनके अग्रवाल, इतिहास विभाग के डॉ अमिताभ कुमार, डॉ. मनीष कुमार, जूलॉजी विभाग के डॉ. पारूल वनर्जी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. राजीव कुमार, भूगोल विभाग के डॉ. अनुरंजन, मैथिली विभाग के प्रो. रमण झा,हिन्दी विभाग के डॉ. अखिलेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं।

-------------------

विश्वविद्यालय ने एक अच्छा प्राध्यापक खो दिया : पूर्व एमएलसी

बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने डॉ. दयानंद पासवान व भौतिकी के प्रख्यात विद्वान डॉ.डीके झा के निधन पर कहा कि विश्वविद्यालय ने एक यशस्वी प्राध्यापक खो दिया है। शिक्षिका अरुणा कुमारी का निधन शिक्षा जगत के लिए क्षति

एलएनमूटा के महासचिव डॉ. कन्हैया जी झा ने डॉ. दयानंद पासवान और उपा. कॉलेज पूसा की समाज शास्त्र विभाग की शिक्षिका डॉ अरुणा कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से शोक व्यक्त किया गया है। संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि अपने कृतित्व एवं व्यक्तित्व के लिए दिवंगत शिक्षक हमेशा जीवंत बने रहेंगे। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमला कांत झा ने भी शोक व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी