मिथिला के बिना अयोध्या अधूरा

अहिल्या स्थान महंत बजरंगी शरण दास की अध्यक्षता में जिस समय अयोध्या में राम लला के मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 01:42 AM (IST)
मिथिला के बिना अयोध्या अधूरा
मिथिला के बिना अयोध्या अधूरा

दरभंगा। अहिल्या स्थान महंत बजरंगी शरण दास की अध्यक्षता में जिस समय अयोध्या में राम लला के मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया जा रहा था। उसी समय अहिल्या स्थान उद्धार स्थल पर शंखनाद होली व भजन का आयोजन बुधवार को हुआ। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि मिथिला के बिना अयोध्या अधूरा है। अहिल्या स्थान में ही प्रभु श्रीराम के चरणों से लगकर एक पत्थर की शिला नारी बन गई थी और सारे जग में श्री राम भगवान के रूप में प्रतिष्ठित हुए थे। आज सबसे ज्यादा खुशी का दिन हम मिथिला वासियों के लिए है कि भगवान का आगमन दोबारा भव्य स्वरूप में बनने वाले मंदिर में होगा। मौके पर रघुनंदन, रघुवीर, डॉ. अभय शंकर, मनोरंजन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, स्वप्न कुमार गुड्डू, रितेश, नितेश, उमेश सिंह, राजा कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी