जिले के कोविड अस्पतालों के लिए मंत्री संजय झा ने उपलब्ध कराए 91 ऑक्सीजन फ्लोमीटर

दरभंगा। सूबे के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने जिले के कोविड अस्पतालों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST)
जिले के कोविड अस्पतालों के लिए मंत्री संजय झा ने उपलब्ध कराए 91 ऑक्सीजन फ्लोमीटर
जिले के कोविड अस्पतालों के लिए मंत्री संजय झा ने उपलब्ध कराए 91 ऑक्सीजन फ्लोमीटर

दरभंगा। सूबे के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने जिले के कोविड अस्पतालों के लिए 91 ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध कराया है। उन्होंने अपने आकस्मिक निधि कोष से ऑक्सीजन फ्लोमीटर का क्रय किया है। इससे जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिलेगी। ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध होने से ज्यादा से ज्यादा मरीज इससे लाभान्वित हो सकेंगे। जिले में कोरोना संक्रमितों के दर्द को समझते हुए जल संसाधन मंत्री ने यह पहल की है। उन्होंने पूर्व में ही इसको लेकर जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऑक्सीजन फ्लोमीटर की खरीदारी अपने कोष से करने को कहा था। इसी के तहत आज 91 ऑक्सीजन फ्लोमीटर की खेप पहुंची है। इधर, कोरोना काल की इस घड़ी में मंत्री द्वारा कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए उपकरण को ले जिला प्रशासन ने मंत्री झा को धन्यवाद दिया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि ऑक्सीजन फ्लोमीटर की उपलब्धता के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। डीएमसीएच और इससे संबद्ध एक दर्जन से अधिक अस्पतालों में सैकड़ों मरीज भर्ती है, जिन्हें सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार की पहल और जिला प्रशासन की तत्परता के कारण काफी संख्या में तेजी से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति भी मांग की तुलना में हो रही है। इसकी आपूर्ति पर भी विशेष निगरानी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी