जदयू ने एक हजार पौधे लगाने के लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की

दरभंगा। दरभंगा युवा जदयू एवं नगर युवा जदयू की संयुक्त विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह एवं नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 01:03 AM (IST)
जदयू ने एक हजार पौधे लगाने के लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की
जदयू ने एक हजार पौधे लगाने के लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की

दरभंगा। दरभंगा युवा जदयू एवं नगर युवा जदयू की संयुक्त विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह एवं नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में आगामी 10 से 14 दिसंबर के बीच जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत जिले में एक हजार पौधा लगाने के लिए हर प्रखंड में प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की गई, ताकि पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन को लेकर उनके कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के प्रदेश महासचिव शहनाज मंजूर ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए विकास यादव ने युवाओं से फलदार वृक्ष लगाने का आहृवान किया, ताकि पर्यावरण संतुलित रहें। वही, गौरव कुमार राय ने बेनीपुर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मौके पर प्रदेश संगठन सचिव माधव झा, रिजवान आजाद, अमित राय, बिट्टू, राजेश्वर राणा, दीदार हुसैन चांद, पूनम कुमार देव, राजकुमार सिंह, कामरान खान, शेखर सुमन, प्रभात झा, अभिषेक सिंह, प्रकाश चौधरी, हसन जाहिद, सिकंदर सिंह, गणेश मुखिया, रोशन मिश्रा, साहिल अब्बासी, मोहम्मद नसीम, राजाराम यादव, नवीन सिंह, कृपानाथ महापात्र, राकेश कुमार आजाद, इंजीनियर दीपक सिन्हा, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नूर नबी, गोपाल मिश्रा, अनवारुल हक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी