संस्कृत विश्वविद्यालय में सिडिकेट की बैठक अब 12 को

दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में सिडिकेट की बैठक अब 13 के बदले 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 12:33 AM (IST)
संस्कृत विश्वविद्यालय में सिडिकेट की बैठक अब 12 को
संस्कृत विश्वविद्यालय में सिडिकेट की बैठक अब 12 को

दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में सिडिकेट की बैठक अब 13 के बदले 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। ऐसा विधान मंडल की एकदिवसीय बैठक के कारण करना पड़ा है। नई व्यवस्था के अनुसार बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष में 12 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं सीनेट की स्थगित बैठक पुन: दरबार हाल में 18 जनवरी की सुबह 11.30 बजे से होगी। इसके कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वहीं, मान्य सदस्यों को दोनों बैठकों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि अभिषद यानी सिडिकेट के लिए फिलहाल मूल रूप से 10 एजेंडे तैयार किये गए हैं, जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर विचार समेत वित्त समिति, संबंधन समिति, विद्वत परिषद में लिए गए निर्णय पर विचार शामिल हैं। इसके अलावा 2020-21 वर्षीय आय-व्ययक व 2019-20 के संशोधित बजट की स्वीकृति समेत अधिषद यानी सीनेट की बैठक में उपस्थापित होने वाले प्रस्तावों के उपस्थापकों के निर्धारण पर भी विचार किया जाएगा। 2018-19 वर्षीय वार्षिक प्रतिवेदन पर विचार भी एजेंडे में है। वहीं सीसीडीसी प्रो.श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि दोनों बैठकों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसकी तैयारी जोरों से चल रही है।

chat bot
आपका साथी