स्वच्छ व निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव के लिए होगी पूरी तैयारी : डॉ. मुश्ताक

दरभंगा। छात्रसंघ चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में महाविद्यालय चुनाव कोषांग की बैठक बुधवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:14 AM (IST)
स्वच्छ व निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव के लिए होगी पूरी तैयारी : डॉ. मुश्ताक
स्वच्छ व निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव के लिए होगी पूरी तैयारी : डॉ. मुश्ताक

दरभंगा। छात्रसंघ चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में महाविद्यालय चुनाव कोषांग की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में चुनाव के अब तक के तैयारी की समीक्षा की गई और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ झा, बीसीए कोऑर्डिनेटर डॉ.अशोक कुमार पोद्दार, संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ.आरएन चौरसिया, हिदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश राठौर, पूर्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सुरेश पासवान, एनसीसी पदाधिकारी प्रो. अमृत कुमार झा, महाविद्यालय नैक स्टीयरिग कमेटी के कोऑर्डिनेटर प्रो. विकास कुमार, एनएसएस पदाधिकारी डॉ.प्रीति त्रिपाठी, संस्कृत के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार झा, वाणिज्य की प्राध्यापिका डा. रितिका मौर्य, प्रधान सहायक बिपिन कुमार सिंह, लेखापाल सृष्टि चौधरी, प्रतुल कुमार, स्टेनो बिदेश्वर यादव, रवि कुमार, डॉ. चंदा कुमारी आदि मौजूद थे। बता दें कि विश्वविद्यालय ने एक दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव और दो दिसंबर को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की तिथि निर्धारित की है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हर प्रकार की तैयारी महाविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा रही है। इस चुनाव में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नियमित छात्र-छात्राएं चुनाव के लिए 21 एवं 22 नवंबर को नॉमिनेशन करेंगे। जो छात्र पहले दो बार छात्र-प्रतिनिधि निर्वाचित हो चुके हैं, वे इस चुनाव में खड़े नहीं हो सकेंगे। महाविद्यालय में ऑफिस बियरर के पांच और काउंसिल मेंबर के सात पद सहित कुल 12 पदों के लिए मतदान होंगे। नॉमिनेशन में जन्म-प्रमाण के लिए 10 वीं परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, महाविद्यालय परिचय पत्र की छाया प्रति एवं फोटो के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी का शपथ पत्र आदि जमा करना आवश्यक होगा।

chat bot
आपका साथी