महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी गई दवाएं

हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल के नेतृत्व में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:47 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:47 AM (IST)
महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी गई दवाएं
महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी गई दवाएं

दरभंगा। हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल के नेतृत्व में किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉ. सीवी राय, डॉ. जिवेश कुमार, डॉ. मोहम्मद इरशाद ने किया। वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद और मुकेश कुमार ने कुल 56 गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एचआइवी की जांच की। मौके पर मौजूद मेडिकल लैब टेक्नीशियन अहमद ने बताया कि तीन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पाई गई तथा एक गर्भवती महिला के रक्त में शुगर की मात्रा सामान्य से अधिक थी। सभी गर्भवती महिलाओं के वजन और ब्लड प्रेशर की जांच करके आयरन, फौलिक एसिड और कैल्शियम की गोली देते हुए उचित सलाह दी गई। मौके पर प्रभात कुमार, पर्यवेक्षक सव्य साची चौधरी, एएनएम रागिनी ठाकुर, प्रभावती कुमारी, बॉबी कुमारी, लालानन्द झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी