कड़ी प्रशासनिक चौकसी में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:34 AM (IST)
कड़ी प्रशासनिक चौकसी में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
कड़ी प्रशासनिक चौकसी में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

दरभंगा । जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच शुरू हो गई। 50993 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1016 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रशासन की सख्ती देख कहीं किसी केंद्र पर कोई चाह कर भी कदाचार करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर छोड़ कर दूर चले गए। हालांकि परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों से उतरवाए गए जूते तथा मोजे को खोजते छात्र-छात्राएं देखी गई। कहीं-कहीं पेयजल का भी अभाव दिखा। लेकिन मिला जुला कर पहले दिन की परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण रही। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर पदाधिकारियों ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का तांता लग गया। एक एक परीक्षार्थियों के साथ कई कई अभिभावक उन्हें छोड़ने आए थे। इससे वीआइपी पथ स्थित एमएल एकेडमी के पास, जिला स्कूल तथा भटियारी सराय रोड में जाम लग गया था। सबसे अधिक समस्या दोपहर में हुई जब प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई और दूसरी पाली की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी निकल रहे थे। इस अवधि में हसन चक, आयकर चौराहा, नाका नंबर 5, दोनार चौक, कमर्शियल चौक आदि में यातायात चींटी की रफ्तार से चल रही थी। राज हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक मिथिलेश कुमार स्वयं प्रवेश द्वार पर खड़े होकर सतत निगरानी कर रहे थे। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर विश्वनाथ यादव अपने वीक्षक के साथ पेयजल आदि की भी व्यवस्था देख रहे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद ¨सह ने दावा किया कि सभी 51 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी प्रकार के कदाचार की शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि सब के प्रयास से दरभंगा जिला एक बार फिर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का पुरस्कार प्राप्त करेगा।

chat bot
आपका साथी