कॉलेज की आय का 70 फीसद शिक्षक-कर्मियों के वेतन मद में करें खर्च

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो. सुनील कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को लनामिवि अंतर्गत संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:09 AM (IST)
कॉलेज की आय का 70 फीसद शिक्षक-कर्मियों के वेतन मद में करें खर्च
कॉलेज की आय का 70 फीसद शिक्षक-कर्मियों के वेतन मद में करें खर्च

दरभंगा। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो. सुनील कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को लनामिवि अंतर्गत संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें सभी शिक्षकों ने एक स्वर से संबद्ध कॉलेजों के शासी निकाय से कॉलेज की आय से सरकार के निर्देशानुसार 70 प्रतिशत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन मद में भुगतान करने की मांग की गई। जिला संयोजक ने कहा कि दो जनवरी 2019 को उच्च शिक्षा के निदेशक ने बिहार सरकार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी के नाम प्रेषित पत्र में स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनके अधीन संचालित संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक आय का 70 प्रतिशत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन मद में वितरण सुनिश्चित कराएं। लेकिन, डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इन कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान के संबंध में ईमानदार पहले नहीं हुई है। यह घोर निदनीय है। हालांकि, निदेशक बार-बार विश्वविद्यालयों को इस संबंध में स्मार पत्र निर्गत कर रहे हैं। फिर भी इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही विश्वविद्यालय ने इस पर महत्वपूर्ण पहल की है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी कॉलेज प्रशासन अपने आय का 70 फीसदी शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन मद में वितरित नहीं कर रहा है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उपस्थित हो गई है। मौके पर अयाची महिला महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. सत्य नारायण यादव एवं प्रो. प्रकाश चंद्र मिश्र पप्पू, आरबी चालान के शिक्षक प्रो. जगदीश शर्मा, प्रो. देवेंद्र झा, डॉ. महादेव झा, डॉ. संजीत कुमार झा, प्रो. सुधीर कुमार मिश्र, प्रो. महेश मोहन आदि ने भी शासी निकाय से शिक्षकों एवं कर्मचारियों की माली स्थिति को देखते हुए कॉलेज के आंतरिक स्त्रोत से 70 प्रतिशत वेतन मद में भुगतान करने की मांग की है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शिव नारायण पासवान ने किया।

chat bot
आपका साथी