अफसरशाही के खिलाफ आवाज करें बुलंद : माले

छठ से पूर्व मनियारी गांव के छठ घाट की गंदगी को साफ करवाने और घाट का स्वयं से भ्रमण करने की बहादुरपुर के बीडीओ से गुहार लगाने के कारण मनियारी गांव के पप्पू सहनी पर मुकदमा करने के खिलाफ ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:41 AM (IST)
अफसरशाही के खिलाफ आवाज करें बुलंद : माले
अफसरशाही के खिलाफ आवाज करें बुलंद : माले

दरभंगा । छठ से पूर्व मनियारी गांव के छठ घाट की गंदगी को साफ करवाने और घाट का स्वयं से भ्रमण करने की बहादुरपुर के बीडीओ से गुहार लगाने के कारण मनियारी गांव के पप्पू सहनी पर मुकदमा करने के खिलाफ ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश हैं। शनिवार को भाकपा माले नेता कोमलकांत यादव, कैलाश पासवान, शत्रुध्न पासवान, अमित पासवान के नेतृत्व में बांध बस्ती चौक से मब्बी होते हुए शिवधारा चौक तक मशाल जुलुस निकाला गया। साथ ही बीडीओ द्वारा आम लोगों को फंसाने के खिलाफ प्रतिवाद किया गया। शिवधारा चौक पर कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि नीतीश राज में अफसर बेलगाम हो गए हैं। जनता की आवाज सुनने के बदले उन पर मुकदमा कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अफसरशाही के खिलाफ गरीबों को आवाज बुलंद करना होगा। अगर पप्पू सहनी पर से मुकदमा नहीं उठाया गया तो बीडीओ का घेराव करने को जनता बाध्य होगी।

chat bot
आपका साथी