लॉकडाउन सात दुकानदार समेत दर्जन भर गिरफ्तार, ढाई दर्जन वाहन जब्त

दरभंगा। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस सख्ती स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:42 PM (IST)
लॉकडाउन सात दुकानदार समेत दर्जन भर गिरफ्तार, ढाई दर्जन वाहन जब्त
लॉकडाउन सात दुकानदार समेत दर्जन भर गिरफ्तार, ढाई दर्जन वाहन जब्त

दरभंगा। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सभी थानेदारों को 15 मई तक सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने को कहा है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यही कारण है कि छोटी-छोटी शिकायत पर स्वयं संज्ञान ले रहे हैं। वरीय अधिकारियों से मामलों की जांच करा रहे हैं। रोजाना रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। ताकि, लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर शिकंजा कसा जाए। गुरुवार को सदर एसडीपीओ अनोज कुमार और सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस सघन अभियान चलाया। इसमें आवश्यक सेवाओं और सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई। कई दुकानदारों को पकड़ा गया तो कई पर प्राथमिकी दर्ज की गई। दवा दुकान में कपड़ा बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गुरुवार को हुई कार्रवाई में सात दुकानदार सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह के नेतृत्व में टीम ने 30 वाहनों को जब्त कर लिया। हालांकि, बाद में जुर्माना की राशि वसूले जाने के बाद सभी को छोड़ दिया। नाका नंबर छह पर गुड लुक टेलर्स से दुकानदार काजीपुरा निवासी मो. इमरान और कर्मी रहमगंज निवासी मो. इस्माइल को दबोच लिया गया। बेलवागंज मोहल्ला में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार व स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार और बीके रोड स्थित नेशनल ऑप्टिकल्स दुकानदार अब्दुल रहमान सहित दारूभट्टी चौक व लोहिया चौक पर मटरगश्ती कर रहे क्रमश: कादिराबाद के मुकेश कुमार व विशनपुर थानाक्षेत्र के नरसारा निवासी रिजवान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने छह बाइक को जब्त कर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दरभंगा टावर चौक स्थित राधे-राधे और डिजाइनर शू पैलेस दुकान के संचालक लॉकडाउन नियम का उल्लंघन कर प्रतिष्ठान चला रहे थे। इस क्रम में राधे-राधे से कर्मी विपूल कुमार और अर्जून यादव सहित डिजाइनर शू पैलेस से जियाउर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 11 वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही सड़कों पर मटरगश्ती करते तीन लोगों को पकड़ा गया।

स्टेशन से पैदल ही रवाना हो गए परदेसी : सड़कों पर वाहनों के नहीं चलने से दरभंगा स्टेशन आने वाले परदेसियों को घर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई गाड़ी नहीं मिलने के कारण परदेसी पैदल ही अपने घर रवाना हो गए। यात्रियों की यह परेशानी देख कई लोग सहम गए। लेकिन, लॉकडाउन रहने के कारण कोई चाहकर मदद भी नहीं कर पा रहे थे।

हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल : लॉकडाउन का बाजार पर असर दिखने लगा है। कई वस्तुएं बाजार से गायब हो गई हैं। कई सामानों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि, कालाबाजारियों व भंडारण करने वालों पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। धावा दल बनाकर इसकी निगरानी की जा रही है। ग्राहकों को सही कीमत पर सामान मिले इसे लेकर खुदरा विक्रेताओं को चेतावनी दी जा रही है। शिकायत की पुष्टी होने पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। हालांकि, इस हरी सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। लॉकडाउन का पालन करने वाले लोग मंडी नहीं जा पाते हैं। ऐसे में गलियों और घरों तक हरि सब्जियां बेचने वालों की मनमानी चल रही है। अचानक नींबू की कीमत में उछाल आ गया है। बीस रुपये में दो नींबू बेचा जा रहा है। ऐसे में लोगों के लिए नींबू खरीदना मुश्किल हो गया है।

बाजार से गाय का दूध भी गायब : बाजार से गाय का दूध अचानक गायब है। इसके पीछे क्या कारण है यह अधिकृत एजेंसी भी बताने को तैयार नहीं है। नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ दूध विक्रेताओं ने बताया कि होली के बाद से ही गाय की दूध बाजार में उपलब्ध नहीं है। कंपनी के प्रतिनिधि भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में बीमार लोग, बच्चे और वृद्ध लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी