शहीदों के सम्मान में लहेरियासराय बाजार की दुकानें रही बंद

पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लहेरियासराय बाजार की दुकानें सोमवार को बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:50 AM (IST)
शहीदों के सम्मान में लहेरियासराय बाजार की दुकानें रही बंद
शहीदों के सम्मान में लहेरियासराय बाजार की दुकानें रही बंद

दरभंगा। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लहेरियासराय बाजार की दुकानें सोमवार को बंद रही। गुदरी बाजार चौक पर राजेंद्र मार्केट व्यवसायी संघ के संयोजक गोपाल गारा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। सभा को रमेश प्रधान, मुकेश कुमार साह, दीनानाथ गारा, संजय साह, मुन्ना साह, प्रदीप महतो, राजकुमार महतो, सुमित कुमार, श्रवण महतो, संतोष कुमार, नकुल साह, राजेश साह, महेश खटीक, केदार साह, राधेश्याम महतो, दिलीप पंजियार, प्रवीण कुमार, अमरनाथ महासेठ, चंदन साह, राजू साह, सज्जन खटीक, गौरी शंकर महतो, पवन गारा, राम गारा, सूरज गारा, गणेश पंजियार, संजय महतो, प्रवीण झा, गो¨बद साह, प्रभाकर कुमार, जो¨गदर खटीक आदि ने संबोधित किया। विभिन्न संगठनों ने मिलकर गांधी चौक बड़ा बाजार से होते हुए टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इसमें श्रीखाटू श्याम मंडल के सचिव अजय चौधरी, अनूप शर्मा, अजय मित्तल, रघुवीर शर्मा, सुनील शर्मा, आदित्य ¨सघानिया, शशि बंसल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम पंसारी, सचिव मधु सरावगी, मधु चौधरी, सुशीला पंसारी, वंदना बोहरा, मनीषा जसराजपुरिया, शिल्पा, ज्योति, नीलू, चंचल केड़िया, राधा पोद्दार, सुलोचना केड़िया, दीपा लाठ, नेहा, लता खेतान, रीतिका खेड़िया, अनीता खेड़िया, यूनोस्को क्लब की डॉ. सीमा कुमार, प्रो. समीर वर्मा, डॉ. रामबाबू खेतान, रामबाबू साह, विनोद पंसारी आदि मौजूद थे। जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें अवधेश कुमार साह, नरेश सहनी, प्रमोद कंठ, उपेंद्र यादव, कार्तिक भगत, विजय कुमार गुप्ता, जयप्रकाश, विनोद साह, लालबाबू ¨सह, रामकरण दास, शिव नारायण यादव, रामसुरत दास, रामसेवक दास आदि मौजूद रहे। महाराज महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि सभा कर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। सभा में डॉ. हरेराम झा, प्रो. श्याम भास्कर, डॉ. अमलेंदु शेखर पाठक, डॉ. राजकिशोर झा, डॉ. रामसुभग चौधरी, प्रो. परमानंद झा, प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाइ, प्रो. चंद्रमोहन झा पड़वा, हरिकिशोर चौधरी, डॉ. अशोक कुमार झा आदि ने विचार रखे। सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा हुई। प्रधानाचार्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्त के साथ कॉलेज के शिक्षक कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। एमएलएस महाविद्यालय में छात्रसंघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नागेंद्र झा महिला कॉलेज में एनसीसी, एनएसएस एवं ज्योति छात्रावास के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा हुई। डॉ. महादेव झा, जेबा परवीन, एनसीसी की सीटीओ डॉ. ममता रानी, डॉ. संजीव झा, अरूण कुमार झा, महाकांत झा, संजीव ¨सहा, संत शरण झा, सीतेश झा, कपिल, भगवान कुमार झा, सुरेश पासवान आदि ने विचार व्यक्त किए। रामकृष्ण विद्यापीठ की ओर से कैंडल मार्च जुलूस निकाला गया जो एलएनएमयू परिसर से हसन चौक होते हुए लालबाग तक गई। स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में लहेरियासराय बाकरगंज के सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। समर्थन में थानमल पालीराम चौक, कमर्शियल चौक एवं गुदरी बाजार के कपड़ा व्यवसायी, किराना व्यवसायी आदि ने भी दुकानें बंद रखी।

----------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी