स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित : सांसद

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने सेवा ही संगठन के तहत गुरुवार को बेनीपुर विधानसभा के हाव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:03 AM (IST)
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित : सांसद
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित : सांसद

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने सेवा ही संगठन के तहत गुरुवार को बेनीपुर विधानसभा के हावीडीह दक्षिणी पंचायत में मास्क का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोविड का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर कोविड का टीका अवश्य लगाएं। सांसद ने कहा कि देश में 27 करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड टीका लिया है। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है एवं कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक सभी देशवासियों के टीकाकरण हेतु मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि कोरोना काल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आहृवान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में राहत व सेवा का कार्य किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, राशन, दवाई आदि जरूरी समानों का वितरण किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहृवान पर मेरा बूथ कोरोना बूथ को सफल बनाने हेतु पार्टी कार्यकर्ता समर्पित है। सांसद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति में भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा के हर संभव प्रयास कर रही है। सेवा के मंत्र को आत्मसात करते हुए दरभंगा सहित देश के हर हिस्से में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की सेवा की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजबूती से फैसले लेते हुए देश एवं प्रदेशवासियों की सुरक्षा की तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ बनाया। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग घर के बाहर कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान सांसद ने शंकर रोहड़ सिसौनी पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पथ की स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता को बरसात पूर्व मोटरेबल करवाने हेतु निर्देशित किया था। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। आने वाले समय में लोगों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। वहीं, सांसद ने देकुल शंकर रोहाड़ पथ को मोटरेबल करने के लिए पीडब्ल्यूडी दरभंगा के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि देकुली शंकर रोहाड़ सड़क के परिवाद का जल्द निदान होगा और निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होगी। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ज्योतिकृष्ण झा लवली, जिला मंत्री उमेश चौधरी, जिला प्रवक्ता पारस चौधरी, कृष्ण भगवान झा, सीताराम झा, भाजयुमो महामंत्री घनश्याम राय, निर्मल राय, माधव चौधरी, गुड्डू, हीरा ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी