प्रमंडलीय डाक अधीक्षक ने किया चलंत आधार एटीएम का उद्घाटन

दरभंगा प्रमंडल कार्यालय के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रधान डाकघर लहेरियासराय के गंगा नारायण मल्लिक और प्रधान डाकघर दरभंगा और मदन प्रसाद ने चलंत आधार एटीएम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:00 AM (IST)
प्रमंडलीय डाक अधीक्षक ने किया चलंत आधार एटीएम का उद्घाटन
प्रमंडलीय डाक अधीक्षक ने किया चलंत आधार एटीएम का उद्घाटन

दरभंगा । दरभंगा प्रमंडल कार्यालय के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रधान डाकघर लहेरियासराय के गंगा नारायण मल्लिक और प्रधान डाकघर दरभंगा और मदन प्रसाद ने चलंत आधार एटीएम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधीक्षक प्रसाद ने कहा कि इस कोरोना काल में आइपीपीबी के एईपीएस के माध्यम से गरीबों, बुजुर्गों, जरूरतमंदों को घर बैठे ही किसी भी बैंक खाते से पैसे निकासी की सुविधा दी गई है। बेटियों की भविष्य सुरक्षित करते हुए पूरे बिहार में सबसे अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोला व डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी करवाया। कोरोना वॉरियर्स के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को पर अधीक्षक कार्यालय दरभंगा प्रमंडल दरभंगा में कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में प्रधान डाकघर में मदन प्रसाद, उप डाकघर में सत्यनारायण चौधरी और शाखा डाकघर से मनोज कुमार यादव, ककोधा, बिष्णुपुर ने क्रमश: 1800, 1560 व 1101 सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं महीनामपुर बनीपुर में संतोष कुमार ठाकुर ने 421 एईपीएस ट्रैंजैक्शन कर एप में, पीएलआई में विनोद कुमार, पीआरआई और आरपीएलआई में संतोष कुमार ठाकुर को प्रथम स्थान प्राप्त किया। डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए डाक अधीक्षक कार्यालय दरभंगा में वर्कप्लेस कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर का सौंदर्यीकरण किया।

-----------

chat bot
आपका साथी