इंटरमीडिएट में बढ़े और मैट्रिक परीक्षा में घट गए परीक्षार्थी

दरभंगा। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में छात्र छात्राओं की संख्या किसी भी ढंग से कम नहीं थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:10 AM (IST)
इंटरमीडिएट में बढ़े और मैट्रिक परीक्षा में घट गए परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट में बढ़े और मैट्रिक परीक्षा में घट गए परीक्षार्थी

दरभंगा। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में छात्र छात्राओं की संख्या किसी भी ढंग से कम नहीं थी। इंटरमीडिएट में भी यह संख्या ठीक ठाक थी। कोरोना के कारण स्कूलों की बंदी के बावजूद सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। लेकिन अचरज की बात है कि मैट्रिक परीक्षा के लिए इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 272 बच्चों की संख्या घाट गई है। इसके विपरीत इंटरमीडिएट में इस संख्या में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि आई। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 2022 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा में 57420 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 48050 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हालांकि गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा परपत्र एवं शुल्क जमा करने का अंतिम दिन था इसके कारण इसमें भी और बढ़ोतरी की संभावना है। आगामी फरवरी माह में होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के तीनों अनुमंडलों में 53 केंद्रों पर 48050 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। गत वर्ष मात्र 53 केंद्र थे और परीक्षार्थियों की संख्या 44312 थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान संकाय में 11787, कला संकाय में 29264 और वाणिज्य संकाय में 6937 बच्चों ने परीक्षा के लिए शुल्क जमा किया है। इनमें 25134 लड़के और 22916 लड़कियां सम्मिलित हैं । इनकी परीक्षा के लिए दरभंगा शहर में 44 , बेनीपुर अनुमंडल में 2 और बिरौल अनुमंडल में 7 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में इस बार 272 बच्चों की कमी हो गई है। कुल 57420 बच्चों के लिए 57 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं । छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। 28095 लड़के और 29325 लड़कियां परीक्षा देंगी । इनके लिए सदर अनुमंडल में 43 , बेनीपुर अनुमंडल में 6 और बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में 8 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं ।

-

chat bot
आपका साथी