दरभंगा में विवि के कर्मी ने पहली पत्नी व बच्चों को घर निकाला, रचाई दूसरी शादी

समाज शास्त्र की जानकारी रखनेवाले एक सरकारी कर्मी ने ही सामाजिक मर्यादा को तार-तार कर दिया है। दूसरे को राह दिखाने की जगह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी ने स्वयं ऐसा काम किया है जिससे विभाग ही नहीं बल्कि समाज को भी धक्का पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:06 AM (IST)
दरभंगा में विवि के कर्मी ने पहली पत्नी व बच्चों को घर निकाला, रचाई दूसरी शादी
दरभंगा में विवि के कर्मी ने पहली पत्नी व बच्चों को घर निकाला, रचाई दूसरी शादी

दरभंगा । समाज शास्त्र की जानकारी रखनेवाले एक सरकारी कर्मी ने ही सामाजिक मर्यादा को तार-तार कर दिया है। दूसरे को राह दिखाने की जगह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी ने स्वयं ऐसा काम किया है जिससे विभाग ही नहीं, बल्कि समाज को भी धक्का पहुंचा है। यहां के कर्मी अमृतेष मोहन ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली है। वह भी सात लाख रुपये दहेज लेकर। हद तो यह कि विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के सुंदरपुर नयाटोला निवासी अमृतेष मोहन अपने माता-पिता व अन्य के सहयोग से जबरन पहली पत्नी से तलाक पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया।

अपने ही घर के चिराग को जान से मार देने की धमकी दी। कहा- तलाक पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करोगी तो तुम्हारे मासूम बच्चे को जान से मार देंगे। स्थिति को देख पीड़िता ने तलाक पेपर पर हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने पीड़िता और उसके बच्चे को घर से निकाल दिया। इन तमाम बातों को लेकर पीड़िता व हरियाणा के गुड़गांव निवासी बबली ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि उसकी शादी हरियाणा में 14 अप्रैल 2013 को हुई। 2019 में उसने एक पुत्र को जन्म दी। इसके बाद वह अपने बच्चे और पति के साथ ससुराल आ गई। लेकिन, इस बीच ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि अमृतेष मोहन पहले हरियाणा में रहते थे। जहां उनके साथ शादी हुई। दरभंगा में जाब होने के बाद हमलोग हरियाणा को छोड़कर यहां आ गए। थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

--------

chat bot
आपका साथी