पति का आरोप- इंस्पेक्टर रोज उसकी पत्नी को ले जाते अपने घर

ट्रैफिक इंफोर्समेंट एवं सीआइटी प्रभारी इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बाद उनके कार्यों को लेकर नहीं बल्कि, उनके चरित्र पर आरोप लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:40 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:40 AM (IST)
पति का आरोप- इंस्पेक्टर रोज उसकी पत्नी को ले जाते अपने घर
पति का आरोप- इंस्पेक्टर रोज उसकी पत्नी को ले जाते अपने घर

दरभंगा । ट्रैफिक इंफोर्समेंट एवं सीआइटी प्रभारी इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बाद उनके कार्यों को लेकर नहीं बल्कि, उनके चरित्र पर आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइजी विनोद कुमार ने दरभंगा एसएसपी को जांच करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट समर्पित होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोप सत्य है अथवा गलत। पुलिस सूत्रों अनुसार, इस मामले की जांच सदर डीएसपी अनोज कुमार करेंगे। अगर आरोप सत्य पाया जाता है तो कार्रवाई सुनिश्चित है। मामले को लेकर पीड़ित पति ने रजिस्ट्री के माध्यम से डीआइजी से शिकायत की है। इसमें इंस्पेक्टर प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन के साथ समाज के दर्जन से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर भी है। इसमें कहा गया है कि इंस्पेक्टर प्रसाद रोजाना अपने सरकारी गाड़ी से सदर थाना क्षेत्र के एक गांव जाकर महिला को साथ ले जाते हैं और सुबह उसे घर छोड़ जाते हैं। इस मामले को लेकर जब महिला के पति ने विरोध किया तो उसकी पत्नी मारपीट पर उतारू हो गई और कॉलर पकड़ ली। इस बीच इंस्पेक्टर ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इस घटना से पति आहत हुआ। उसने आवेदन में लिखा है कि इंस्पेक्टर के कारण उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब हो रही है। पुत्री की शादी करने में परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर सामाजिक पहल भी कराई गई। लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं हुए। इधर, इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद ने बताया कि आरोपित शराब कारोबार मामले में जेल चुका है। वह अपनी पत्नी से जबरन शराब कारोबार कराना चाहता था। जिसका वह विरोध की और पुलिस को सूचना दी। इसका बदला लेने के लिए वह बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।

chat bot
आपका साथी