मानू क्षेत्र के विकास की जगी आस

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को चंदननपट्टी स्थित मानू का दौरा कर वहां विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराने को ले वहां की स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:54 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:07 AM (IST)
मानू क्षेत्र के विकास की जगी आस
मानू क्षेत्र के विकास की जगी आस

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को चंदननपट्टी स्थित मानू का दौरा कर वहां विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराने को ले वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चंदनपट्टी स्थित मौलाना अबुल राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) एवं आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएगी। डीएम को स्थानीय लोगों ने बताया कि मानू में काफी संख्या में बाहर के छात्र-छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्हें यहां आने-जाने में असुविधा होती है। लोगों ने मानू को जोड़ने वाली सभी संपर्क पथों की मरम्मति कराने का अनुरोध डीएम से किया, जिसमें देकुली-प्रेमजीवर-चंदनपट्टी पथ मुख्य रूप से शामिल है। डीएम ने बताया कि मानू एवं आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देकुली-प्रेमजीवर-चंदनपट्टी रोड को दुरूस्त करने का निर्देश पथ प्रमंडल को दिया गया है। चंदनपट्टी एवं आसपास के गांवों में पीने की पानी की व्यवस्था करने की जबावदेही कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दी गई है। मानू कैंपस में भी उच्च क्षमता का इंडिया मार्क टू हैंड पंप लगाया जाएगा। वहीं, चहुंओर रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की जाएगी। स्थानीय लोगों ने वहां बैंक की शाखाएं खोलने, एटीएम की सुविधा बहाल करने, सरकारी बस का परिचालन कराने आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। डीएम ने इस पूरे क्षेत्र में विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन कराने का आश्वासन लोगों को दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बहादुरपुर के बीडीओ व सीओ आदि मौजूद थे।

---------------

chat bot
आपका साथी