मास्क और साबुन वितरण के दौरान मारपीट, मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जख्मी

दरभंगा। जाले थाना क्षेत्र के बसंत गांव में साबुन और मास्क के वितरण को लेकर हुई मारपीट में मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:22 AM (IST)
मास्क और साबुन वितरण के दौरान मारपीट, मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जख्मी
मास्क और साबुन वितरण के दौरान मारपीट, मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जख्मी

दरभंगा। जाले थाना क्षेत्र के बसंत गांव में साबुन और मास्क के वितरण को लेकर हुई मारपीट में मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बसंत गांव निवासी सोने लाल महतो के पुत्र अनिल महतो ने मुखिया उपेंद्र महतो और उनके पुत्र संजय महतो को आरोपित किया है। कहा कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे वार्ड सदस्य फेकन राय उन्हें मास्क देने आया। जो लेने से इन्कार करते हुए किसी गरीब को देने की बात कही। इसी को लेकर मुखिया और उनके पुत्र ने गाली देते हुए वार्ड सदस्य से कहा कि जो नहीं लेता है उसे मत दो। गाली देने से मना किया तो हमला कर जख्मी कर दिया। साथ ही पीड़ित के चाचा मदन लाल महतो को भी लहुलूहान कर दिया। वहीं, दूसरी प्राथमिकी मदन लाल महतो की पत्नी कुसुम देवी ने मुखिया उपेंद्र महतो, उनके पुत्र संजय महतो, शंभू महतो, रघुनाथ महतो, लक्ष्मी महतो और सज्जन महतो को आरोपित किया है। कहा है कि मुखिया पुत्र संजय महतो गलत नियत से उनके घर में घुस कर दु‌र्व्यवहार किया। विरोध करने पर संजय वापस चला गया। लेकिन, आधे घंटे के बाद सभी नामजद लाठी, लोहे की सरिया, खंती व टेंगारी आदि से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में उनके पति सहित सोने लाल महतो का सिर फाड़ दिया। जबकि, पीड़िता को रक्त स्त्राव होने लगा। वहीं, तीसरी प्राथमिकी मुखिया ने मदन लाल महतो, सोने लाल महतो, इंद्रजीत महतो, अनिल महतो और कुसुम देवी के विरूद्ध दर्ज कराई है। कहा है कि वे वार्ड पांच में प्रति परिवार को दो-दो साबुन और मास्क का वितरण कर रहे थे। जब मदन लाल महतो को दोनों सामान देने गए तो सरकार से मिले नौ लाख दस हजार रुपए में रंगदारी देने और एक दर्जन-एक दर्जन साबुन और मास्क देने की मांग कर दु‌र्व्यवहार करने लगे। विरोध करने पर टेंगारी, लाठी से वार सिर फाड़ डाला। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

-------------

chat bot
आपका साथी