दस हजार से अधिक का लेनदेन आरटीजीएस और नेफ्ट से करें : व्यय प्रेक्षक

सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए एक अलग बैंक खाता रखना है। इसी खाते से सभी प्रकार के चुनाव संबंधी व्यय किए जाएंगे। 10 हजार से अधिक का व्यय चेक ड्राफ्ट आरटीजीएस और एनइएफटी आदि से ही करें। उपरोक्त बातें व्यय प्रेक्षक नेलपट्टा अशोक बाबू ने कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
दस हजार से अधिक का लेनदेन आरटीजीएस और नेफ्ट से करें : व्यय प्रेक्षक
दस हजार से अधिक का लेनदेन आरटीजीएस और नेफ्ट से करें : व्यय प्रेक्षक

दरभंगा । सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए एक अलग बैंक खाता रखना है। इसी खाते से सभी प्रकार के चुनाव संबंधी व्यय किए जाएंगे। 10 हजार से अधिक का व्यय चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनइएफटी आदि से ही करें। उपरोक्त बातें व्यय प्रेक्षक नेलपट्टा अशोक बाबू ने कहीं। वे मंगलवार को गौड़ाबौराम और कुशेश्वरस्थान के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। कहा-आपके सभी व्यय को हमारे वीवीटी-एफएसटी दलों द्वारा शैडो पंजी में संधारण किया जा रहा है। उस पंजी से आपके द्वारा संधारित किए जा रहे व्यय का मिलान किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार के अंतर होने पर आपको स्पष्टीकरण का जवाब देना होगा। निर्दलीय प्रत्याशियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि वे अपनी गाड़ी या अन्य किसी प्रकार के परमिट का उपयोग दूसरे दलों के लिए नहीं करेंगे। यदि इस संबंध में प्रमाण मिलता है तो आपकी उम्मीदवारी रद करने संबंधी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। वहीं, व्यय प्रेक्षक ने बेनीपुर विधानसभा के धरौड़ा चौक, गौड़ाबौराम विधानसभा के शिवनगर घाट एवं पुनाच में एसएसटी टीम द्वारा किए जा रहे वाहन जांच का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि एक-एक वाहनों की जांच पूरी कड़ाई से नियमानुसार करें। सड़क के दोनों छोर पर अपने पुलिस बल को लगाकर लगातार सघन जांच कराएं।

--------

chat bot
आपका साथी