आइएएस की ससुराल से लाखों की चोरी मामले में जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम

गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमके दास के ससुराल से लाखों की हुई चोरी मामले में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें पांच संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। हाईप्रोफाइल से जुड़े मामले होने के कारण पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 01:51 AM (IST)
आइएएस की ससुराल से लाखों की चोरी मामले में जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम
आइएएस की ससुराल से लाखों की चोरी मामले में जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम

दरभंगा । गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमके दास के ससुराल से लाखों की हुई चोरी मामले में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें पांच संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि, घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। हाईप्रोफाइल से जुड़े मामले होने के कारण पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। बुधवार की सुबह मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बरहेता रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता व प्रधान सचिव के ससुर सुधीर कुमार के घर जांच करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सदर एसडीपीओ की मौजूदगी में एफएसएल टीम में शामिल अधिकारियों ने कई साक्ष्यों को जुटाने का काम किया। ताला, आलमीरा, पलंग आदि जगहों से फिग्र प्रिट लिया। साथ ही घटना स्थल की फोटोग्राफी की। देर शाम में टीम कई साक्ष्य के नमुने को लेकर वापस हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तकनीकी सेल को लगाया गया है। तकनीकी सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने इलाके के कई सीसी कैमरा को खंगालने का काम किया। साथ टावर थम लेने का भी काम किया । मंगलवार को सदर एसडीपीओ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल की जांच की थी। लेकिन, पर्दाफास की स्थिति में कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। बता दें कि प्रधान सचिव के ससुराल में सिर्फ सास-ससुर रहते हैं। 14 जुलाई को इलाज कराने के लिए दोनों व्यक्ति पटना गए थे। 24 अगस्त को वापस होने पर घटना की जानकारी मिली। चोरों ने उनके घर का आठ आलमीरा तोड़कर 60 हजार रुपये नकदी, दो स्मार्ट टीवी सहित लाखों के जेवरात, 40 बनारसी साड़ी, दस महंगे कंबल, घड़ी आदि कई सामान उड़ा ले गए हैं। बता दें कि गृहस्वामी के दोनों पुत्र विदेश में रहते हैं।

---------

chat bot
आपका साथी