दरभंगा जंक्शन से चार बच्चे मुक्त, दो दलाल गिरफ्तार

दरभंगा। जीआरपी और आरपीएफ ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:36 AM (IST)
दरभंगा जंक्शन से चार बच्चे मुक्त, दो दलाल गिरफ्तार
दरभंगा जंक्शन से चार बच्चे मुक्त, दो दलाल गिरफ्तार

दरभंगा। जीआरपी और आरपीएफ ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बच्चों को स्थानीय जंक्शन से मुक्त कराया लिया। सभी को मजदूरी कराने के लिए पंजाब ले जाया जा रहा था। मौके से दो दलाल भी दबोचे गए। बताया गया है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण चंद्र झा आदि ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चार नाबालिग बच्चे संदिग्ध स्थिति में बैठे मिले। रेलवे पुलिस ने दोनों बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बगल में बैठे दो बाल श्रमिक दलाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सभी इनके साथ पंजाब जा रहे हैं। जीआरपी थाना प्रभारी हारुण राशिद ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से पूर्णिया जिले के दो दलाल अमित कुमार और नीतीश कुमार को दबोचा गया है। बच्चों को पंजाब स्थित कपूरथला राइस मिल में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले दिया गया है। तस्करों ने बताया कि सभी चारों बच्चों को एक से दो हजार रुपये एडवांस दिए दिए गए थे। नौकरी के नाम पर सभी को आठ से दस हजार रुपये प्रति माह दिलवाने की बात कही गई थी। सभी बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी गई है। -----------

chat bot
आपका साथी