विश्व कल्याण के लिए रामराज की पड़ी नींव : सांसद

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 500 वर्षों की साधना को पीएम नरेंद्र मोदी ने सफल बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:12 AM (IST)
विश्व कल्याण के लिए रामराज की पड़ी नींव : सांसद
विश्व कल्याण के लिए रामराज की पड़ी नींव : सांसद

दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 500 वर्षों की साधना को पीएम नरेंद्र मोदी ने सफल बनाया है। पीएम की ओर से बुधवार को मिथिला के परिधान में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। विश्व के कल्याण के लिए राम राज्य की स्थापना की नींव रख दी गई है। उन्होंने कहा कि अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा व मानवता को प्रेरणा देता रहेगा। सांसद ने कहा कि मर्यादाओं के प्रतिबिब है, जो सभी के प्रेरणापुंज है, इसीलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय सभी मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए यह शिलान्यास किया गया। सांसद ने कहा कि पीएम के वक्तव्य दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का अनुसरण करते हुए कोरोना से सभी लोग अपना बचाव सुनिश्चित करें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि माता जानकी और प्रभु श्रीराम सबका कल्याण करें।

chat bot
आपका साथी