प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायत के बाद पांच सदस्यीय टीम गठित

दरभंगा। अलीनगर, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:50 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायत के बाद पांच सदस्यीय टीम गठित
प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायत के बाद पांच सदस्यीय टीम गठित

दरभंगा। अलीनगर, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधलोआम पंचायत के मुखिया पति दिगंबर यादव ने आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास में एक तरफ पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को ससमय घर बनाने को लेकर दबाव देते हैं, वहीं आवास सहायक अपने निजी स्वार्थ के कारण लाभुकों को दूसरे और तीसरा किस्त का भी भुगतान कर देते हैं। इनमें वैसे लाभुक शामिल हैं, जिनके घर का कोई अता-पता ही नहीं है। डीडीसी महतो ने बीडीओ को पांच सदस्यीय टीम गठीत कर तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। साथ ही प्रखंड कार्यालय में आवास तथा शौचालय से संबंधित आवेदन के लिए अलग काउंटर खोलने का निर्देश दिया। वहीं अलीनगर, नरमा, पकडी, मोतीपुर सहित सभी 11 पंचायतों के आवास सहायकों को प्रथम किस्त लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में सौंपने को कहा। साथ ही नोटिस करने का आदेश दिया। वही सभी पंचायत सचिवों को बारी-बारी से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे हर-घर, नल-जल योजना तथा पक्की गली-नली योजनाओं में सभी पंचायत में लक्ष्य से काफी दूर रहने को लेकर फटकार लगाई गई। इनसेट दो दिवसीय जागरूकता अभियान का उदघाटन आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता अभियान का उदघाटन गुरुवार को डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीसीएलआर चंदन प्रसाद व बिडीओ रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। डीडीसी ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान एक हजार रूपये प्रति माह दी जाएगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं के तहत चार लाख रूपये तक के क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 28 वर्ष तक के युवा जो मैट्रिक अथवा समकक्ष उ‌र्त्तीण हो, उन्हें ¨हदी, अंग्रे•ाी, संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर का ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए अलीनगर प्रखंड कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिक्षित युवा आवश्यक कागजात के साथ मौजूद होकर रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

------------

chat bot
आपका साथी