584 मतदान केंद्रों पर होगा पैक्स का चुनाव

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को निष्पक्ष और भयमुक्त पैक्स चुनाव कराने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:55 AM (IST)
584 मतदान केंद्रों पर होगा पैक्स का चुनाव
584 मतदान केंद्रों पर होगा पैक्स का चुनाव

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को निष्पक्ष और भयमुक्त पैक्स चुनाव कराने का निर्देश दिया। 199 पैक्सों का चुनाव 5 चरणों में होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। भौतिक सत्यापन के बाद 212 भवनों में 584 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिस पर 3 लाख 45 हजार 241 मतदाता अपने मतदान करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी को मतदान केंद्रों से संबंधित सभी शिकायतों का संधारित करने को कहा गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने को कहा गया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदान केंद्र में अब अनावश्यक रूप से परिवर्तन संभव नहीं है। चुनाव में गठित किए गए मतदान केन्द्रों को यथावत ररखने की बात कही है। पैक्स चुनाव में प्रयुक्त वाहन, सामग्री आदि के भुगतान पर डीएम ने सहकारिता पदाधिकारी को आवंटन प्राप्त कर सभी बकाया मामलों का निपटारा एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने को कहा। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय, नोडल, सहायक नोडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी