Highlights:दरभंगा ग्रामीण सीट से राजद की जीत, कुशेश्‍वरस्‍थान, बेनीपुर व गौराबौराम में एनडीए ने लहराया परचम

दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित कुमार यादव ने जदयू के डॉ. फराज फातमी को हरा दिया। डॉ.फराज केवटी के विधायक थे। उधर कुशेश्‍वरस्‍थान गौराबौराम और बेनीपुर में एनडीए ने अपना परचम लहराया। दो पर जदयू व एक पर वीआइपी उम्‍मीदवार जीते।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 11:54 AM (IST)
Highlights:दरभंगा ग्रामीण सीट से राजद की जीत, कुशेश्‍वरस्‍थान, बेनीपुर व गौराबौराम में एनडीए ने लहराया परचम
बेनीपुर विधानसभा सीट से जीते जदयू उम्‍मीदवार विनय कुमार चौधरी। जागरण आर्काइव

दरभंगा, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना पूरी हो चुकी है। दरभंगा की दस में से नौ सीटों पर एनडीए का कब्‍जा रहा। केवल एक सीट महागठबंधन के खाते में गई। दरभंगा ग्रामीण सीट पर महागठबंधन के राजद प्रत्‍याशी ललित यादव को जीत मिली। कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू के शशिभूषण हजारी, बेनीपुर में जदयू के विनय कुमार चौधरी और गौराबौराम में वीआइपी की स्‍वर्णा सिंह ने सफलता हासिल की।

Darbhanga Rural Chunav 2020 Results Updates

ललित कुमार यादव-राजद-64,929

डॉ. फराज फातमी-जदयू 62,788

- दरभंगा ग्रामीण सीट राजद की झोली में गई। यहां से राजद के ललित कुमार यादव ने जदयू के डॉ. फराज फातमी को करीब दो हजार मतों से हरा दिया। राजद के बड़े नेता माने जाने वाले ललित कुमार यादव मंत्री रह चुके हैं। 

- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा चुनाव में 410 ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से बाजार समिति में हुई।

 -दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर आठ प्रत्‍याशियों ने चुनावी दंगल में हिस्‍सा लिया। एनडीए से जदयू के डॉ. फराज फातमी और राजद के ललित कुमार यादव के बीच यहां कांटे की टक्‍कर थी। इसमें ललित कुमार यादव ने बाजी मार ली। लोजपा प्रत्‍याशी प्रदीप ठाकुर तीसरे स्‍थान पर रहे।

 - दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट 2015 के चुनाव में राजद के ललित कुमार यादव विधायक चुने गए थे। उन्‍होंने एनडीए से हम के प्रत्‍याशी नौशाद अहमद को 34491 मतों से हराया था।

-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में तीन नवंबर को मत डाले गए थे। कुल दो लाख 63 हजार 534 मतदाता हैं। इनमें से 53.2 फीसद मतदान हुआ था।

Gaura Bauram Chunav 2020 Results Updates

स्‍वर्णा सिंह-वीआइपी- 59538 मत (जीते)

अफजल अली खान-राजद-52258 मत (हारे)

मतों का अंतर- 2780

-गौराबौराम विधानसभा सीट पर एनडीए में शामिल वीआइपी की उम्‍मीदवार स्वर्णा सिंह ने 59,538 मत पाकर जीत हासिल की। यहां राजद के अफजल अली खान 52,258 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे। लोजपा प्रत्‍याशी ने यहां करीब नौ हजार वोट बटोरे।

-गौराबौराम विधानसभा सीट 349 ईवीएम में बंद मतों की गिनती रामनगर स्थित आइटीआई में हुई। इस सीट पर जिले की एकमात्र महिला उम्‍मीदवार थीं।

 -गौराबौराम विधानसभा सीट से कुल 24 प्रत्‍याशियों ने चुनावी समर में भाग लिया। यहां से एनडीए की सहयोगी वीआइपी उम्‍मीदवार स्‍वर्णा सिंह की राजद के अफजल अली खान से कांटे की टक्‍कर बनी हुई थी।

-गौराबौराम विधानसभा सीट से मदन सहनी विधायक 2015 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। उन्‍होंने लोजपा के विनोद सहनी को 14062 मतों से हराया था।

 -गौराबौराम विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान हुआ था। यहां 228697 वोटरों में से 53.8 फीसद ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Benipur Chunav 2020 Results Update

विनय कुमार चौधरी-जदयू- 61,416 जीते

मिथिलेश कुमार चौधरी-कांग्रेस 54,826

- बेनीपुर में जदयू के विनय कुमार चौधरी 61,416 मत पाकर चुनाव जीत गए। यह कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी 54,826 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे। यह सीट जदयू बचाने में सफल रहा। गौरतलब है कि ये प्‍लूरल्‍स की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया के चाचा हैं।

 -बेनीपुर विधानसभा सीट की 416 ईवीएम में बंद मतों की गिनती शहर के शिवधारा स्थित बाजार समि‍ति में हुई। 14 प्रत्‍याशियों ने चुनावी दंगल में हिस्‍सा लिया। यहां जदयू के विनय कुमार चौधरी से कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी में कांटे की टक्‍कर थी। आरंभ में कांग्रेस उम्‍मीदवार ने बढ़त मनाई थी। लोजपा के कमल राम विनोद झा 17616 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे।

  -बेनीपुर विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में जदयू के सुनील चौध्‍ारी ने भाजपा के गोपालजी ठाकुर को 26443 मतों से हराया था।

 -बेनीपुर विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण में तीन नवंबर को वोट डाले गए थे। मतदाताओं की कुल संख्‍या 266586 है। इनमें से 53.4 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Kusheshwarasthan Chunav 2020 Results Updates

शशिभूषण हजारी-जदयू -53,980 जीते

डॉ. अशोक कुमार-कांग्रेस-46,758 हारे

- कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के शशि भूषण 53,980 मत पाकर चुनाव जीत गए।  उन्‍होंने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को पराजित कर दिया। डॉ. अशोक को 46,758 वोट मिले। 

-कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित विधानसभा सीट के उम्‍मीदवारों की किस्‍मत 368 ईवीएम में बंद थी। इनकी गिनती रामनगर स्थित आइटीआइ परिसर में हुई।

 - कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित विधानसभा सीट पर 15 प्रत्‍याशियों ने भाग्‍य आजमाया। यहां एनडीए से जदयू के शशिभूषण हजारी, महागठबंधन से कांग्रेस के डॉ. अशोक राम के बीच सीधा मुकाबला रहा। लेकिन लोजपा की पूनम कुमारी ने भी कड़ी टक्‍कर दी। वे 13362 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर रहीं।

 -कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित विधानसभा सीट पर जदयू का कब्‍जा है। शशिभूषण हजारी ने पिछले चुनाव में लोजपा के धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को 19850 मतों से शिकस्‍त दी थी।

 -कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में तीन नवंबर को वोट डाले गए थे। मतदाताओं की कुल संख्‍या 227293 है। इनमें से 55.3 फीसद ने मतदान किया था।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020 : सभी 243 सीटों पर कौन जीता कौन हारा यहां जानें, जगदानंद के बेटे को मिली जीत

chat bot
आपका साथी