महाराष्ट्र से आनेवाली विशेष ट्रेनों को रन थ्रू दरभंगा जंक्शन पर लाने की कवायद

दरभंगा। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए जिला प्रशासन विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:48 PM (IST)
महाराष्ट्र से आनेवाली विशेष ट्रेनों को रन थ्रू दरभंगा जंक्शन पर लाने की कवायद
महाराष्ट्र से आनेवाली विशेष ट्रेनों को रन थ्रू दरभंगा जंक्शन पर लाने की कवायद

दरभंगा। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए जिला प्रशासन विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा है। इसके लिए प्रभावकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसके तहत महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, पंजाब, केरल आदि अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनों को केवल उन स्थानों पर रोका जाएगा, जहां रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था होगी। इसे सख्ती से लागू करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है। इस सिलसिले में स्थानीय स्तर पर मंथन करने और जांच काउंटरों की समीक्षा के लिए जिला प्रशासन एक से दो दिनों में रेलवे के अधिकारियों के साथ मंत्रणा के साथ-साथ पत्राचार करेगा। ताकि, इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। बताया गया है कि यदि ट्रेनों को रन थ्रू चलाकर जांच की सुविधाओं से परिपूर्ण स्टेशनों पर ही रोका जाए तो काफी हद तक संक्रमण को रोका जा सकता है। ट्रेन बीच में बिना रुके सीधे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी तो यहां बने दस काउंटरों पर अधिक से अधिक यात्रियों की जांच की जा सकेगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पिछले दिनों ऐसी सूचना मिली थी कि दरभंगा आने वाली ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर रुकी थी। इसके बाद मुंबई से आने वाले बहुत सारे यात्री लहेरियासराय स्टेशन पर उतरकर अपने घर चले गए। उनकी जांच नहीं हो सकी। जबकि, सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे आदि स्थानों से आने वाली ट्रेनों के हरेक यात्रियों की रैपिड जांच कराकर उन्हें घर भेजा जाए। इसको लेकर दरभंगा जंक्शन पर चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। कांउटर बनाकर आने वाले यात्रियों की जांच कराई जा रही है। जांच में पॉजिटिव मिलने वाले यात्रियों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। लेकिन, यदि बीच में कही ट्रेन रुक जाती है तो यह लाजमी है कि जांच के डर से कई यात्री बीच में ही उतरकर अपने घर चले जाते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह जरूरी है कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल सहित देश के अन्य भागों से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित हो सके। ट्रेनों के बीच में रुकने से जांच में हो रही कठिनाई को देखते हुए रेलवे से रन थ्रू कराने को लेकर एक-दो दिनों में पत्र लिखा जाएगा। ताकि, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को कम किया जा सके। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर प्रयास किए जा रहे है। कोरोना गाइडलाइन को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी