परीक्षार्थियों को रास आया परीक्षा पैटर्न का बदलाव, सात केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई की परीक्षा

दरभंगा। सीबीएसई ने जो परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए थे प्रश्नों का जो मॉडल बदला वह बुधवार को शुरू परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को रास आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:36 PM (IST)
परीक्षार्थियों को रास आया परीक्षा पैटर्न का बदलाव, सात केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई की परीक्षा
परीक्षार्थियों को रास आया परीक्षा पैटर्न का बदलाव, सात केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई की परीक्षा

दरभंगा। सीबीएसई ने जो परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए थे, प्रश्नों का जो मॉडल बदला, वह बुधवार को शुरू परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को रास आया। सबसे बड़ी बात कि सैंपल पेपर से तैयारी करने वाले छात्र बोले कि हम लोगों का इस बार सही मार्गदर्शन बोर्ड ने किया था। शहर के सातों केंद्र पर गरिमापूर्ण वातावरण में परीक्षा आरंभ हुई। अपने-अपने स्कूल के यूनिफॉर्म में सजे बच्चे प्रवेश द्वार पर जिस अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर प्रवेश कर रहे थे, वही बता रहा था कि इसी का नाम परीक्षा है। होली क्रॉस स्कूल परीक्षा केंद्र तो अपनी सख्ती के लिए पहले से प्रसिद्ध रहा है। लेकिन, इसका यह मतलब यह नहीं है कि परीक्षार्थियों को किसी ढंग से परेशान किया जाता हो। शिक्षक भी पूरी गरिमा के साथ अपने परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए यह कह कर विदा कर रहे थे कि जाओ तुम्हारी बोर्ड परीक्षाएं बेहतर हों। दरभंगा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मदन कुमार मिश्रा तो स्वयं होली क्रॉस स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर अपने परीक्षार्थियों को शुभकामना देने के लिए खड़े हुए थे। उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे कि जाओ तुमने जो पढ़ा है, उसी आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दो। तुम्हारी परीक्षा सफल होगी। पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला परीक्षा केंद्र पर भी कतारबद्ध परीक्षार्थी प्रवेश के लिए मुख्य द्वार पर खड़े थे। हालांकि, संबंधित स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक भी अपने-अपने छात्रों की हौसला अफजाई के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। लेकिन अभिभावक भी बड़ी संख्या में अपने बच्चों को छोड़ने के लिए आए थे। रहमगंज स्थित जीसस एंड मैरी एकेडमी के प्रवेश द्वार के बाहर अभिभावकों की भीड़ के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया था। जीसस एंड मैरी एकेडमी में 1007 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि, होली क्रॉस परीक्षा केंद्र पर 664 परीक्षार्थी आए थे। डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र सारा मोहनपुर में 726 परीक्षार्थी और केंद्रीय विद्यालय हवाई अड्डा में 370 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला में 753 विद्यार्थी उपस्थित थे। जबकि, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में 1034 परीक्षार्थी आए थे। हैरो इंग्लिश स्कूल सारामोहनपुर में 859 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी सातों केंद्र को मिलाकर 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

-------------------------

chat bot
आपका साथी