विशेष टीकाकरण के दौरान कर्मियों की उपस्थिति कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

दरभंगा। समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:22 PM (IST)
विशेष टीकाकरण के दौरान कर्मियों की उपस्थिति कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी
विशेष टीकाकरण के दौरान कर्मियों की उपस्थिति कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

दरभंगा। समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर 16 जून को आयोजित विशेष टीकाकरण को ले बैठक की गई। अभियान के तहत दरभंगा जिला को लगभग 28 हजार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों का टीकाकरण करने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 31 टीकाकरण केंद्र संचालित है। इसके अतिरिक्त 33 टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों के लिए किसी-किसी प्रखंड में दो तथा किसी प्रखंड में एक टीकाकरण केंद्र चल रहे है। 16 जून के विशेष अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी जीविका दीदी एवं उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए तीन-तीन पंचायतों में टीकाकरण स्थल बनाया गया है। जहां ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। बिना ऑनलाइन पंजीकरण वाले टीका ले सकते हैं। इसके लिए डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम (जीविका) एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ससमय टीकाकरण स्थलों पर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहत्र्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) संजय देव 'कन्हैया', डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार, डीपीएम (जीविका) मुकेश कुमार सुधांशु, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह एवं वाशव राज, केयर इंडिया की जिला समन्वयक श्रद्धा झा व अन्य मौजूद थे। इन प्रखंडों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र :

अलीनगर प्रखंड के हरसिंहपुर, अधलोम एवं नवानगर-नरमा, बहादुरपुर के हरपट्टी, बहादुरपुर देकुली एवं वाजितपुर, बहेड़ी के हरहच्चा, हथौड़ी एवं इनाय, बेनीपुर के पौहद्दी, महिनामा एवं मकरामपुर, बिरौल के कहुआ, नेउरी एवं डुमरी, दरभंगा सदर के शीशो पश्चिमी, रानीपुर एवं शीशो पूर्वी, गौड़ाबौराम के मनसारा, बघरासी एवं कन्हैई, घनश्यामपुर के ब्रह्मपुरा, तुमौल एवं गनौन में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वहीं, हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी, पंचोभ एवं मोरो, हायाघाट के पौराम, रुस्तमपुर एवं रसलपुर, जाले के कमतौल, अहियारी उत्तरी एवं जोगियारा, केवटी-रनवे के मझिगामा, लदारी एवं बनसारा, कुशेश्वरस्थान के हरिनगर, हिरणी एवं बेर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा, तिलकेश्वर एवं कुशेश्वरस्थान दक्षिणी, मनीगाछी के उज्जान, भंडारिसम एवं टटुआर, सिंहवाड़ा के सिमरी, टेकटायर एवं हरिपुर पूर्वी तथा तारडीह के इजरहाटा, लगमा एवं कुर्शो नादियानी पंचायत में टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। यहां 18 वर्ष से ऊपर के जीविका दीदी एवं उनके परिजनों का ऑन द स्पॉट टीकाकरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण :

शहरी क्षेत्र में 16 स्थलों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिनमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों के लिए पूर्व से संचालित टीकाकरण केंद्रों में डीएमसीएच, एनयूएचएम राज कैंपस, पुलिस हॉस्पिटल लहेरियासराय, टाउन हॉल नगर निगम, एमएल एकेडमी, मुकुंदी चौधरी स्कूल एवं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल शामिल है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए शहरी क्षेत्र में नौ केंद्रों में पांच टीका एक्सप्रेस तथा माउंट समर स्कूल, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज एवं संत जेवियर इंग्लिश स्कूल शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 28 एवं शहरी क्षेत्र में 5 टीका एक्सप्रेस पूर्ववत कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी