सरकारी जमीन पर 90 माले समर्थकों ने जमाया कब्जा

दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय में काफी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया। देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने झोपड़ी को खड़ा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 01:23 AM (IST)
सरकारी जमीन पर 90 माले समर्थकों ने जमाया कब्जा
सरकारी जमीन पर 90 माले समर्थकों ने जमाया कब्जा

दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय में काफी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया। देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने झोपड़ी को खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि 90 लोगों ने सरकारी जमीन को कब्जा कर मकान बनाने में लगे हैं। जमीन कब्जा करने वालों में अधिकांश माले पार्टी के समर्थक बताएं जा रहे हैं। शुक्रवार की देर रात इसकी सूचना प्रशासन को मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। बहादुरपुर सीओ कमलेश पौद्दार ने घटना स्थल का जायजा लेकर वापस हो गए। उन्होंने बताया कि लगभग तीन एकड़ भूमि पर दर्जनों लोग बांस-बल्ला लगाकर प्लास्टिक के सहारे झोपड़ी खड़ा कर रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम को देने की बात कही है। इधर, सदर एसडीओ राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार कार्रवाई की ख्याल से काफी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना पर देर रात डटे रहे। बताया जाता है कि कार्रवाई की नीति तय नहीं होने के कारण सभी इंतजार में हैं। जानकारी अनुसार डीएमसीएच परिसर से तीन वर्ष पूर्व भूमिहीन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था। तब से सभी सरकार और अधिकारियों से जमीन की मांग कर रहे हैं। सभी पीड़ितों के समर्थन में माले पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है। पंडासराय स्थित भूतनाथ मंदिर के पास पछगछिया में सरकारी भूमि को चिन्हित कर माले ने उस भूमि पर उजाड़े गए लोगों को बसाने की मांग की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने से माले समर्थकों ने उक्त भूमि पर कब्जा जमा लिया। इस संदर्भ में माले ने चार दिन पूर्व प्रशासन को भूमि कब्जा करने की चेतावनी भी दी थी।

chat bot
आपका साथी