आधुनिक ज्ञान से होगी शिक्षा में जागरूकता

शिक्षा हमारी संस्कृति की पहचान है। यह बातें सिंहवाड़ा के संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल भरवाड़ा के निदेशक निर्भय कुमार निराला ने शैक्षणिक संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शनिवार को कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:36 AM (IST)
आधुनिक ज्ञान से होगी शिक्षा में जागरूकता
आधुनिक ज्ञान से होगी शिक्षा में जागरूकता

दरभंगा। शिक्षा हमारी संस्कृति की पहचान है। यह बातें सिंहवाड़ा के संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल भरवाड़ा के निदेशक निर्भय कुमार निराला ने शैक्षणिक संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शनिवार को कही। कहा आधुनिक व तकनीकी शिक्षा देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चितन करना विद्यालय परिवार की पहली प्राथमिकता है। शिक्षा में नई क्रांति को लेकर सरकार के साथ शिक्षक, अभिवावक की भूमिका अहम है। प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य आरडी ठाकुर व रूबी राज ने कहा बच्चों में वाल्यवस्था से शिक्षा का संस्कार देकर देश के लिए समर्पित भावना से कार्य करने की प्रेरणा डालें। सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शिक्षक माधव झा, डा. मती राम दास, सुजीत कुमार, मोहन साह, भवेश मल्लिक, राजेश लाल कर्ण, अभिषेक कुमार, डॉली कुमारी, बबीता कुमारी, रीता गूप्ता, मेघला सिंह, खुशबू कुमारी, संजय कुमार कुशवाहा, जंदलाल राय ने शिक्षा की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक व अभिवावक अपने दायित्व का निर्वहण कर समाज में सजग प्रहरी व अनुशासन का मार्गदर्शन दें। इस मौके पर अपने वर्ग में प्रथम, द्वतीय,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं जयंती कुमारी, र्षिता, शैख आमना, पुतुल कुमारी, सिद्धी कुमारी, वीणीता कुमारी, भावना, पप्पू कुमार, दिवाकर कुमार, नेहा फातमा, जुबैया अख्तर, जीशान अख्तर सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट से सम्मानित किया गया। मौके पर स्वागत गीत, नृत्य,कला का प्रदर्शन प्रीती, अंजलि, भावना, शीतल, मनोहर, रविशंकर ने प्रस्तुत किया । मुस्कान भारत की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

chat bot
आपका साथी