होटल व ढाबों की करें नियमित जांच : एसडीपीओ

दरभंगा। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:58 PM (IST)
होटल व ढाबों की करें नियमित जांच : एसडीपीओ
होटल व ढाबों की करें नियमित जांच : एसडीपीओ

दरभंगा। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा कर सभी थानाध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर जुलाई माह के लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अगस्त माह के लिए भी लक्ष्य निर्धारित कर दिया। पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और दोषियों को जल्द सख्त से सख्त सजा मिले इसे लेकर उन्होंने प्राथमिकता के साथ सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सभी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा। होटल और ढाबों को रोजाना चेक करने को कहा। ठहरने वालों का नाम व पता सत्यापन करने को कहा।

अपराध पर नकेल कसने के लिए उन्होंने कहा कि सघन छापेमारी, चेकिग अभियान, गाड़ी गश्त और पैदल गश्त में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्त दौरान बैंक और एटीएम पर पैनी नजर रखने को कहा। सपंत्ति मूलक अपराध के प्रति सभी थानेदारों को गंभीर रहने को कहा। गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान करने को कहा। ताकि, बदमाशों को कड़ी से सजा दिलाने में मदद मिल सके। एक से अधिक बार अपराध करने वाले बदमाशों के जमानत को रद करने का प्रस्ताव देने को कहा। पंचायत चुनाव देखते हुए शातिरों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ सीसीए थ्री और सीसीए-12 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सघन अभियान चलाने को कहा। सघन आबादी वाले जगहों के साथ-साथ सुनसान इलाकों पर पैनी नजर रखने को कहा। समय-समय पर अंचल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा। चौक-चौराहों पर देर रात तक मटरगश्ती करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। कहा- यदि कहीं भी इस तरह की घटना घटती है अथवा घटना को रोकने में किसी भी स्तर पर कोताही बरती गई तो संबंधित थानाध्यक्ष इसके लिए जवाबदेह होंगे और नपेंगे। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी और मनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह, विवि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे।

-----------------

chat bot
आपका साथी