डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर लाभुकों को सौंपा

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को बहेड़ी प्रखंड के पघाड़ी पंचायत अंतर्गत कुमर रंजीत पासवान टोला में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लाभुकों को हस्तगत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:43 AM (IST)
डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर लाभुकों को सौंपा
डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर लाभुकों को सौंपा

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को बहेड़ी प्रखंड के पघाड़ी पंचायत अंतर्गत कुमर रंजीत पासवान टोला में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लाभुकों को हस्तगत किया। मुखिया, ग्रामीणों एवं लाभुकों की उपस्थिति में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत दो लाख रूपये की राशि से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर में छह यूनिट शौचालय है, जो 30 लाभुकों के उपयोग के लिए बनाया गया है। डीएम ने लाभुकों से बात करते हुए इसे समुदाय एवं निगरानी समिति के सहयोग से ही इसका प्रयोग, रखरखाव एवं साफ-सफाई रखने का सुझाव दिया । संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को उक्त परिसर में नल-जल योजना अंतर्गत नल एवं टंकी लगाने का निर्देश दिया गया। इधर, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर लाभुकों को हस्तगत किया। इसी प्रकार 38 अन्य नवनिर्मित परिसर को भी संबंधित लाभुकों को हस्तगत कराया गया। मौके पर निदेशक, डीआरडीए अभिषेक रंजन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

--------------

chat bot
आपका साथी