निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : प्रभारी डीएम

दरभंगा। जिले में दशवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर गौड़ाबौराम व घनश्यामपुर प्रखंड में 8 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया व सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST)
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : प्रभारी डीएम
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : प्रभारी डीएम

दरभंगा। जिले में दशवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर गौड़ाबौराम व घनश्यामपुर प्रखंड में 8 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया व सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि गौड़ाबौराम एवं घनश्यामपुर प्रखंड में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु यह आवश्यक है कि चुनाव में लगे सभी कर्मी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। लोगों के मन में अपने कर्तव्य एवं व्यवहार से विश्वास पैदा करें कि चुनाव निष्पक्ष एवं बिना किसी बाहरी दबाव के हो रहा है। चुनाव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। बता दें कि गौड़ाबौराम प्रखंड अंतर्गत 82 भवनों में कुल 178 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 174 मूल व चार सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। वहीं, घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत 84 भवनों में कुल 154 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 153 मूल व एक सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल ने धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगा दी है।

---------

गौड़ाबौराम को 15 व घनश्यामपुर को 11 सेक्टर में बांटा गया

चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर गौड़ाबौराम प्रखंड को 15 सेक्टर, चार जोन तथा एक सुपर जोन में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल 89 पीसीसीपी बनाया गया है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, घनश्यामपुर प्रखंड को 11 सेक्टर, तीन जोन तथा एक सुपर जोन में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल 77 पीसीसीपी में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान के लिए प्रत्येक मतदान में एक पीठासीन अधिकारी एवं पांच मतदान अधिकारी रखे गए है। कुल 332 मतदान दलों का गठन किया गया है। जिनमें गौड़ाबौराम के लिए 178 व घनश्यामपुर के लिए 154 मतदान दल शामिल है।

गौड़ाबौराम प्रखंड के लिए ओंकार उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार बिरौल तथा घनश्यामपुर प्रखंड के लिए प्लस टू जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट में मतदान दलों का डिस्पैच केंद्र बनाया गया है।

---------

गश्ती दल दंडाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश

मतदान तिथि की सुबह पांच बजे से ही गश्ती दल को अपने निर्धारित मतदान केंद्र एवं संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहने तथा विभिन्न मतदान केंद्रों के संबंध में अपेक्षित सूचना विहित प्रपत्र में मतदान की समाप्ति तक अंकित करते रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने तथा अपने आंवटित मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी करने को कहा गया है।

-------

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

चुनाव को लेकर जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतदान की तिथि के तीन दिन पूर्व से मतगणना समाप्ति की तिथि तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसका दूरभाष नंबर 06272-240600 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9431005040 है। वहीं, बिरौल अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06242-232205 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 8918324339 है। इसी तरह गौड़ाबौराम प्रखंड का नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9431818557 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 7763925559 है।

--------

chat bot
आपका साथी