पंचायत चुनाव के मनीगाछी में डूबने से वृद्ध की मौत, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, हंगामा

दरभंगा। मनीगाछी प्रखंड में पंचायत चुनाव दौरान वाजितपुर पंचायत के महिना रहिका मोती टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 237 के पास बुधवार की देर शाम जमकर बवाल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:10 PM (IST)
पंचायत चुनाव के मनीगाछी में डूबने से वृद्ध की मौत, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, हंगामा
पंचायत चुनाव के मनीगाछी में डूबने से वृद्ध की मौत, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, हंगामा

दरभंगा। मनीगाछी प्रखंड में पंचायत चुनाव दौरान वाजितपुर पंचायत के महिना रहिका मोती टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 237 के पास बुधवार की देर शाम जमकर बवाल हुआ। बताया जाता है कि एक वृद्ध की मौत पर स्थानीय लोग उग्र हो गए। पुलिस की गाड़ी को घेरकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मतदान केंद्र को चारों तरफ से लोगों ने घेर लिया। सूचना पर बेनीपुर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन, कोई बात मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल भेजा गया। नगर एसपी अशोक कुमार और डीडीसी भी घटना की नजाकत को देखते हुए रवाना हुए। नाराज लोगों का कहना है कि देर शाम तक मतदान केंद्र पर लोग मतदान कर रहे थे। इसे लेकर किसी प्रत्याशी ने प्रशासन को फोन पर गड़बड़ी करने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मतदान केंद्र वाले रास्ते से ही भीड़ को खदड़ते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद लोगों में अफरातफरी की स्थिति हो गई। इसमें गांव के महावीर साह डर से तालाब में कूद गए । जिससे उसकी मौत हो गई। इस सूचना से लोग भड़क गए। हालांकि, कुछ लोग इस घटना को हत्या बताकर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इस बीच पुलिस ने महावीर साह को उठाकर गाड़ी से अस्पताल ले जाने की कोशिश की। तब तक दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस वाले पीछे हट गए। तब तक लोगों ने पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कुछ लोग डूबने से मौत बता रहे हैं। मामले की जांच के लिए नगर एसएपी और डीडीसी को घटना स्थल पर भेजा गया है। वहीं एसएसपी बाबू राम ने बताया कि घटना स्थल पर एसडीपीओ मौजूद है। कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर मृतक के स्वजनों को तत्काल चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी