निगम नियमावली के अधिकारों का हनन ना करें नगर आयुक्त ::: स्थायी समिति

दरभंगा। नगर निगम सभागार में बुधवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 12:31 AM (IST)
निगम नियमावली के अधिकारों का हनन ना करें नगर आयुक्त ::: स्थायी समिति
निगम नियमावली के अधिकारों का हनन ना करें नगर आयुक्त ::: स्थायी समिति

दरभंगा। नगर निगम सभागार में बुधवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक हंगामेदार रही। बैठक के शुरू होते ही सदस्यों ने नगर आयुक्त द्वारा पिछले दिनों सभी प्रशाखाओं के कर्मियों के तबादले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके आदेश पर तत्काल रोक लगा दी। सदस्यों का कहना था कि नगर आयुक्त को कोई भी फैसला लेने से पूर्व उसे सशक्त स्थायी की बैठक में लाना होगा। स्थायी समिति के अनुमोदन के बाद ही उसे लागू किया जा सकता है। लेकिन, अपनी मनमर्जी से नगर आयुक्त ने कर्मियों का तबादला एक-दूसरे विभाग में कर दिया। यह सरासर स्थायी समिति के अधिकारों का हनन है। सदस्यों ने नगर आयुक्त को स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव लाने को कहा। कहा- नगर आयुक्त को कर्मियों के स्थानांतरण का अधिकार नहीं है। सदस्यों ने इस दौरान नियमावली का पाठ नगर आयुक्त को पढ़ाया। वहीं, उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा के क्रियाकलान से क्षुब्ध स्थायी समिति सदस्यों ने इन्हें निगम से हटाने को लेकर सरकार को लिखने का निर्णय लिया। स्थायी समिति सदस्य अजय कुमार जालान ने बताया कि उप नगर आयुक्त का क्रियाकलाप निगम के हित में नहीं है। लिहाजा, समिति ने इन्हें वापस भेजेने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही अप्रैल से निगम बजट से इनका वेतन भत्ता को हटा दिया जाएगा। सदस्यों ने आउट सोर्सिंग और संविदा पर तैनात सफाई कर्मियों के भुगतान में गड़बड़झाला पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि स्थायी समिति की बैठक में केवल मानव बल को दर्शा कर भुगतान किया जाता है। इसको लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसमें अजय कुमार जालान, सोहन यादव, मुख्तार व सिटी मैनेजर नागमणि सिंह को रखा गया है। कमेटी इस मामले की जांच करेगी। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से इसमें गड़बड़ी कर निगम राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। मौके पर डिप्टी मेयर बदरुजमां खां, स्थायी समिति सदस्य विनोद मंडल, नुसरत आलम, डब्बू खां, सुबोध कुमार, आशा किशोर प्रजापति सहित कई निगम कर्मी मौजूद थे।--------

chat bot
आपका साथी