भारत माला व ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को छूते हुए जिले से निकलेगी एनएच-322

दरभंगा। हाजीपुर के पासवान चौक वाया मुसरीघरारी-दरभंगा सड़क एनएच-103 का चौड़ीकरण कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:33 AM (IST)
भारत माला व ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को छूते हुए जिले से निकलेगी एनएच-322
भारत माला व ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को छूते हुए जिले से निकलेगी एनएच-322

दरभंगा। हाजीपुर के पासवान चौक वाया मुसरीघरारी-दरभंगा सड़क एनएच-103 का चौड़ीकरण कर इसे एनएच-322 बनाया जाएगा। इस सड़क खंड के लिए जिला अंतर्गत 27 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता है। इस पथ के नवीनीकरण को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस प्रोजेक्ट के कंसलटेंट की ओर से बताया गया कि मुसरीघरारी से दरभंगा तक के पथ नवीकरण कार्य को कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग दरभंगा द्वारा देखा जा रहा है। उन्होंने सड़क के एलाइनमेंट को पावर पॉइंट के माध्यम से दिखलाया। कहा- सड़क का एलाइनमेंट इस तरह से अपनाया जा रहा है ताकि यह भारत माला एवं ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को छूते हुए निकले। डीएम डॉ. त्यागराजन ने कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिया कि सड़क का एलाइनमेंट इस तरह से बनाया जाए, जिसमें कम से कम भू-अर्जन करने की आवश्यकता हो। साथ ही कम से कम घर टूटे। जटमलपुर के पास बांध का ऊंचीकरण करना होगा। क्योंकि प्रतिवर्ष यहां बाढ़ की संभावना बनी रहती है। बाढ़ कभी उत्तर दिशा से तो कभी दक्षिण दिशा से आता है। इसलिए दोनों ओर से इसे सुरक्षित बनाना होगा। पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चुनाव के पहले एलाइनमेंट अनुमोदित हो गया है। अब भू- अर्जन की कार्रवाई की जानी है। डीएम ने कहा कि भू अर्जन के लिए जारी की जाने वाली अधिसूचना थ्री-ए में प्लॉट सहित उस किसान का नाम दिया जाए, जिसके अधिकार में वह भूमि है। मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी व प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी