बेनीपुर-बहेड़ी बाइपास सड़क निर्माण प्रस्ताव को हरी झंडी, स्वीकृति को भेजा जाएगा सरकार को

दरभंगा। बेनीपुर बाइपास स्टेट हाई-वे-88 के 96वें किलोमीटर पर अवस्थित जरिसो चौक से स्टेट ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:46 AM (IST)
बेनीपुर-बहेड़ी बाइपास सड़क निर्माण प्रस्ताव को हरी झंडी, स्वीकृति को भेजा जाएगा सरकार को
बेनीपुर-बहेड़ी बाइपास सड़क निर्माण प्रस्ताव को हरी झंडी, स्वीकृति को भेजा जाएगा सरकार को

दरभंगा। बेनीपुर बाइपास स्टेट हाई-वे-88 के 96वें किलोमीटर पर अवस्थित जरिसो चौक से स्टेट हाइवे-56 के 28वें किलोमीटर पर स्थित भारत चौक, बेनीपुर से होते हुए भाया दखराम-पौड़ी-मुसहरी-दीपा होते हुए ब्रह्मझा पोखर के पास सड़क बनेगी। इसके निर्माण पर 17.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके साथ संलग्न निजी जमीन के भू-अर्जन एवं भू-अर्जन की राशि को जोड़ते हुए अंतिम प्रस्ताव दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग बेनीपुर को दिया है। बुधवार को दरभंगा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर बाइपास बनाने पर डीएम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी की उपस्थिति में बैठक हुई। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर प्रदीप झा को निर्देश दिया है कि अंचलाधिकारी बेनीपुर के माध्यम से वांछित निजी जमीन के लिए मापी करवा लें। वहीं, बहेड़ी बाइपास के लिए बताया गया कि समदपुरा से बहेड़ी उच्च विद्यालय, कर्पूरी चौक भाया बघौनी से स्टेट हाइवे रोसड़ा पथ पर अवस्थित दहियार के पास तक सड़क बनाई जा सकती है। बनाए गए प्रस्ताव का डीएम ने अनुमोदन करते हुए सड़क के लिए भी वांछित निजी जमीन के भू-अर्जन के प्रस्ताव के साथ बाइपास निर्माण का अंतिम प्रस्ताव दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, बिरौल को दिया है। बाइपास निर्माण के इन दोनों प्रस्तावों को बिहार सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक सदर अनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), उप निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

-----------

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को खाली कर बनाया जाएगा डिवाइडर

बैठक में दरभंगा शहरी क्षेत्र के सड़कों पर अतिक्रमण हटाकर कई जगहों पर डिवाइडर का निर्माण कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई। डीएम ने दरभंगा शहरी क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए दरभंगा नगर निगम के साथ अलग से एक बैठक करने का निर्देश दिया है।

---------

chat bot
आपका साथी