स्नातकोत्तर की परीक्षा में 85.14 फीसद परीक्षार्थी सफल

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 12:49 AM (IST)
स्नातकोत्तर की परीक्षा में 85.14 फीसद परीक्षार्थी सफल
स्नातकोत्तर की परीक्षा में 85.14 फीसद परीक्षार्थी सफल

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के विश्वविद्यालयों में सत्र 2018-20 से स्नातकोत्तर में सीबीसीएस लागू किया गया था। पटना एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का सत्र नियमित था। सत्र 2018-20 का नामांकन अगस्त 2018 में आरंभ किया गया था। कोविड-19 के कारण चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं बाधित हुई थी। जिसके कारण परीक्षा परिणाम घोषित करने में थोड़ा विलंब हुआ था। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने राजभवन को आश्वस्त किया था कि सात दिसंबर 2020 तक स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 फाइनल ईयर का परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएन राय ने बताया कि तय समय से एक दिन पहले ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। कहा कि परीक्षा परिणाम की सूचना सोमवार से सभी छात्रों को उनकी मोबाइल पर मैसेज के द्वारा दी जाएगी। परीक्षा परिणाम सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बताया कि स्नातकोत्तर की परीक्षाएं दो स्तर पर ली गई थी। एक सीबीसीएस के तहत और दूसरा जो पुराने पाठ्यक्रम के छात्र थे उनके लिए। इसमें कुल 85.14 फीसद छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। सीबीसीएस में कुल 6048 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें भूगोल विषय की छात्रा राधा कुमारी का प्रदर्शन आउटस्टैंडिग रहा।

50 छात्रों को मिला ए प्लस प्लस ग्रेड

स्नातकोत्तर की परीक्षा में 50 छात्रों को ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है। जबकि 2345 छात्रों ने ए प्लस ग्रेड पाया है। जबकि 2697 छात्रों ने ए ग्रेड प्राप्त किया है। 55 छात्रों को बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। 879 छात्रों जो द्वितीय सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण पत्रों को क्लियर नहीं कर सके हैं उनके लिए उनका परीक्षा रिजल्ट लंबित रखा गया है। पुराने पाठ्यक्रम में 109 छात्रों को फ‌र्स्ट क्लास, 19 को सेकेंड क्लास प्राप्त हुए हैं। कुल 19 छात्र अनुपस्थित रहे और 27 छात्र फेल हुए हैं। कुलपति प्रो एस पी सिंह एवं प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने निर्धारित समय के अंदर परीक्षा परिणाम प्रकाशित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा नियंत्रक सहित परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। -

chat bot
आपका साथी