डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत मामले में सिक्योरिटी जांच एजेंसी के भुगतान पर रोक, जांच कमेटी बनाने का निर्देश

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पीटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 11 अप्रैल को एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:14 AM (IST)
डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत मामले में सिक्योरिटी जांच एजेंसी के भुगतान पर रोक, जांच कमेटी बनाने का निर्देश
डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत मामले में सिक्योरिटी जांच एजेंसी के भुगतान पर रोक, जांच कमेटी बनाने का निर्देश

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पीटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 11 अप्रैल को एक युवक की हुई मौत मामले में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इसे गंभीरता से लेते डीएमसीएच की सिक्योरिटी जांच एजेंसी के भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही सिक्योरिटी जांच एजेंसी की भूमिका की जांच को लेकर जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड पहुंचे थे। जहां उन्होंने हर एक चीज का बारीकी से अवलोकन किया। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का तीन बार हेल्थ बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया। कहा- हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से मरीज के परिजनों को हर पल की जानकारी मिलती रहेगी। इतना ही नहीं, हरेक वार्ड में इंटरकॉम फोन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि जरुरत पड़ने पर भाग-दौड़ की बजाए एक फोन कॉल पर मरीजों तक सुविधा पहुंच सके। सीसीटीवी को ठीक कराने को कहा। साथ ही एक-एक नर्स को हरेक फ्लोर पर बने वार्ड में तैनाती करने को कहा। इस संबंध में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मरीज की मौत मामले में सिक्योरिटी जांच एजेंसी की भूमिका की जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि आखिर जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वहां तैनात सुरक्षा कर्मी क्या कर रहे थे। थे भी की नहीं। कहा- आइसोलेशन वार्ड में जो भी कमी है, उसे 16 अप्रैल तक हर-हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं होना की सूरत में लापरवाह के विरुद्ध विभाग को पत्राचार किया जाएगा। इतना ही नहीं, डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड के एक फ्लोर पर कोरोना आईसीयू वार्ड भी बनाने को कहा गया है, ताकि विपरीत परिस्थिति में मरीजों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराने के लिए दूसरे भवन में नहीं जाना पड़े। आइसोलेशन वार्ड में एक एंबुलेंस को हमेशा खड़ा रखने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर चस्पाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया सहित डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

--------

इनसेट::: डीएम ने प्राचार्य व अस्पताल अधीक्षक के साथ की बैठक, दिए निर्देश डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण से पूर्व डीएम ने डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्राचार्य, अधीक्षक, सिविल सर्जन, सभी विभागाध्यक्ष व जिला स्वास्थ्य प्रबंध के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। पदाधिकारियों को कहा- यदि कोई मरीज डीएमसीएच में इलाज को आता है तो उसे हर हाल में पांच मिनट के अंदर भर्ती करें। अगर आईसीयू के लिए कोई मरीज आता है तो उसे सीधे आईसीयू वार्ड में भर्ती करें। कागजी कार्रवाई बाद में करें। उन्होंने अधिकारियों को डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिकित्सक भ्रमण करते रहे। उन्होंने डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त आठ स्वास्थ्य प्रबंधकों में से चार स्वास्थ्य प्रबंधकों की ड्यूटी 8-8 घंटे लगाने के निर्देश दिए। काम में लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी दी।

-------

chat bot
आपका साथी